गुरु नानक देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में विधानसभा अध्यक्ष ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

गुरु नानक देव जी की जयंती के उपलक्ष्य में विधानसभा अध्यक्ष ने जरूरतमंदों को बांटा राशन

ऋषिकेश -गुरु नानक जी की 551वीं जयंती की पूर्व संध्या पर आज विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद अग्रवाल ने श्री गुरु सिंह सभा, ऋषिकेश के पदाधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से बैराज रोड स्थित कैंप कार्यालय पर 61 जरूरतमंदों को राशन किट का वितरण किया ।

इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष अग्रवाल ने कहा कि मानव कल्याण एवं सभी जातियों के सम्मान व महिला सशक्तिकरण को लेकर गुरु नानक देव जी ने जीवन पर्यंत संघर्ष किया ।समाज में व्याप्त कुरीतियों को दूर करने के लिए श्री गुरु नानक देव ने पारिवारिक जीवन व सुख का त्याग करते हुए दूर-दूर तक यात्राएं की और लोगों के मन में बस चुकी कुरीतियाँ को दूर करने की दिशा में काम किया ।
उपेक्षित, वंचित एवं जरूरतमंदों को राशन वितरण के अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने गुरु नानक के उपदेश को रेखांकित करते हुए कहा है कि उन्होंने हमेशा समाज के कमजोर वर्ग को ऊंचा उठाने के लिए प्रयास किया । अग्रवाल ने कहा है कि गुरु नानक ने सार्थक जीवन के तीन संदेश दिए- भगवान का नाम जप करना, कड़ी मेहनत करना और जरूरतमंदों की मदद करना यह उनके तीन उपदेशों में शामिल है।
इस अवसर पर श्री गुरु सिंह सभा ऋषिकेश के उपाध्यक्ष सरदार गुरबचन सिंह, सचिव सरदार इंद्रपाल सिंह, नगर पालिका ऋषिकेश के पूर्व अध्यक्ष दीप शर्मा, सरदार मक्खन सिंह, सरदार मंगा, सिंह तेजेंद्र सिंह, वीर भद्र मंडल के अध्यक्ष अरविंद चौधरी, रमेश शर्मा, महावीर चमोली, रविंदर रमोला, रविंद्र कश्यप आदि सहित अनेक लोग उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: