नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल है एकमात्र सर्वमान्य व्यापारी संगठन-प्रमोद जौहर

नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल है एकमात्र सर्वमान्य व्यापारी संगठन-प्रमोद जौहर

ऋषिकेश -प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के आम चुनाव के संदर्भ में तीर्थ नगरी पहुंचे ऋषिकेश के चुनाव प्रभारी प्रमोद जौहर एवं ऋषिकेश जिले के व्यापार मंडल के प्रभारी अतीक अहमद का व्यापार मंडल के पदाधिकारियों द्वारा जोरदार स्वागत किया गया।इस दौरान व्यापार मंडल के वरिष्ठ पद्दाधिकारियों ने व्यापार मंडल की बैठक भी ली।

बैठक को संबोधित करते हुए चुनाव प्रभारी प्रमोद जोहर ने निदर्देश दिए कि व्यापार मंडल की आम मतदाता सूची 10 दिसंबर तक पूर्ण कर ली जाए।इस दौरान उन्होंने स्पष्ट किया कि कोई भी आम व्यापारी जो व्यापारी होने का प्रमाण प्रस्तुत करें ,उसे इस चुनाव में मतदान का अधिकार होगा। 3 वर्ष के लिए 100 रूपये की सदस्यता राशि किसी भी मतदाता को देनी आवश्यक है। यदि कोई छोटा व्यापारी जिसके पास अपने व्यापार संबंधी कोई रजिस्ट्रेशन आदि नहीं है, लेकिन वह अपनी दुकान में व्यवसाय करता है तो वह व्यापारी भी अपनी दुकान की फोटो के साथ फॉर्म भर कर मतदाता के रूप में मान्य होगा।जो अलग-अलग संस्थाएं व्यापारिक रूप से बनी है जैसे कि , थोक व्यापारी, परचून व्यापारी ,रेडीमेड गारमेंट के व्यापारी ,लोहा व्यापारी, स्टेशनरी व्यापारी अथवा ऐसी कोई भी संस्था जो इस प्रकार के व्यापारियों का प्रतिनिधित्व करती है ,उन सबके सदस्यों को नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की सदस्यता दी जाएगी।चुनाव प्रभारी प्रमोद जोहर ने सभी व्यापारियों से अपील की कि कुछ लोगों द्वारा आम व्यापारियों में भ्रांतियां फैलाने का जो प्रयास किया जा रहा है उससे बचें व अपने विवेक से निर्णय लें। नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ही प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की इकाई है और यह संगठन प्रदेश के व्यापारियों का एकमात्र प्रतिनिधि संगठन है जिसमें पूरे प्रांतीय स्तर पर प्रत्येक 3 वर्ष में चुनाव कराए जाते रहे हैं और इसकी प्रदेश के सभी जिलों में 367 इकाइयां कार्य कर रही है।बैठक में जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ,प्रांतीय उपाध्यक्ष सुभाष कोहली, प्रांतीय मंत्री श्रवण जैन ,प्रदेश संगठन मंत्री हर गोपाल अग्रवाल ,नगर कार्यकारी अध्यक्ष संजय व्यास,नगर महामंत्री ललित मोहन मिश्र, जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार जैन ,जिला संयुक्त महामंत्री पवन शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: