किसान विरोधी ‘विध्वंसक नीतियों’ के खिलाफ कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

किसान विरोधी ‘विध्वंसक नीतियों’ के खिलाफ कांग्रेस ने फूंका केंद्र सरकार का पुतला

ऋषिकेश- प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर महानगर कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में केंद्र सरकार द्वारा किसानों के संबंध में पारित किए गए बिल के विरोध में चलाए जा रहे किसानों के आंदोलन के समर्थन में आज केंद्र सरकार के विरोध में पुतला फूंक कर विरोध प्रकट किया

शनिवार की दोपहर रेलवे रोड़ स्थित कांग्रेस भवन पर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत के नेतृत्व में किसान विरोधी विध्वंसक नीतियों को लेकर
केंद्र सरकार का पुतला फूंका।
इस अवसर पर महानगर कांग्रेस अध्यक्ष महंत विनय सारस्वत ने कहा कि केंद्र में बैठी भाजपा सरकार किसानों का लगातार उत्पीड़न कर रही है। सरकार ने अपने बहुमत के आधार पर किसान विरोधी बिल पारित कर किसानों पर अत्याचार किया है ।उन्होंने कहा कि इस काले कानून के कारण किसानों को मंडियों में सामान बेचना दुभर हो जाएगा। जिसे देखते हुए केंद्र सरकार को काला कानून वापस लेना चाहिए। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि शांतिपूर्वक किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन के दौरान दिल्ली में वाटर कैनन से उनके ऊपर पानी डालकर उनके आंदोलन को कुचलने की साजिश कभी सफल नहीं हो पाएगी ।उन्होंने कहा कांग्रेस जब तक सत्ता में रही है उसने किसानों के हित में ही निर्णय लिए हैं लेकिन भाजपा सरकार किसान विरोधी होने के कारण किसानों के खिलाफ काला कानून लाकर उनका उत्पीड़न किए जाने पर उतारू है जिसे कांग्रेस बर्दाश्त नहीं करेगी ।
प्रदशर्नकारियों में प्रदेश सचिव मदन मोहन शर्मा, पूर्व प्रदेश महासचिव जयपाल जाटव, वेद प्रकाश शर्मा, प्रदीप जैन,विमला रावत, मधु जोशी, उमा ओबरॉय, मालती तिवारी, पार्षद विजयलक्ष्मी शर्मा,वीरेंद्र सिंह सजवान, दीपक जाटव, राजकुमार तलवार,प्यारेलाल जुगरान, प्रदीप जैन, सहदेव राठौर, नन्दकिशोर जाटव,सोनू पांडे, बिजेन्द्र गौड़,तनवीर सिंह, अशोक शर्मा, सहदेव सिंह राठौर मनोज त्यागी, राजेश शाह, जीतू मुखर्जी, अमित सागर, रोहित, प्रदीप कुमार,अभिषेक शर्मा,शोभा भट्ट,ओम सिंह पंवार,मालती शर्मा,राजेन्द्र जाटव,जयपाल बिट्टू,संतोष
कुकरेती,रूकम पोखरियाल,अजय कुमार मनमीत,अशोक शर्मा,प्रदीप भट्ट, अमित सागर, एम के अग्रवाल,त्रिलोकीनाथ तिवारी, विनोद कुलियाल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: