स्व इन्द्रमणि बडोनी सभागार में बनेगा शहीद स्मारक- अनिता ममगाई

स्व इन्द्रमणि बडोनी सभागार में बनेगा शहीद स्मारक- अनिता ममगाई
निगम के 26 पार्षदों के समर्थन पत्र के साथ आंदोलनकारियों की मांग का रास्ता हुआ साफ
महापौर के सकारात्मक रुख पर समिति ने जताया उनका आभार
ऋषिकेश- नगर निगम स्थित स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी सभागार में बनेगा शहीद स्मारक।एक जनहित याचिका के बाद एन एच की कारवाई में अतिक्रमण हटाओ अभियान के दौरान हरिद्वार रोड़ पर धवस्त हुए शहीद स्मारक को नगर निगम के स्व इंद्रमणि बडोनी सभागार में शिफ्ट कराने का रास्ता साफ हो गया है।
इस संदर्भ में उत्तराखंड शहीदी स्मारक समिति के सदस्यों द्वारा आज नगर निगम के 26 पार्षदों के समर्थन पत्र को महापौर को सौंप दिया गया। महापौर सहित छब्बीस अन्य पार्षदों द्वारा उक्त मांग पर अपना समर्थन दिए जाने के बाद राज्य आंदोलनकारियों की मांग के अनुरूप नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार के समक्ष इंद्रमणि बडोनी सभागार में उत्तराखंड शहीद स्मारक बनना लगभग तय हो गया है।
शनिवार की दोपहर उत्तराखंड शहीद स्मारक समिति के मुख्य संस्थापक वेद प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल महापौर अनिता ममगाई के कैंप कार्यालय में उनसे मिला और उन्हें अवगत कराया कि उक्त मांग पर नगर निगम के 26 पार्षदों द्वारा अपना लिखित समर्थन दे दिया गया है। प्रतिनिधिमंडल की तमाम बातें गौर से सुनने के पश्चात महापौर ने राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए छब्बीस पार्षदों द्वारा दिए गए समर्थन पर पार्षदों का आभार जताया साथ ही कहा कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि अन्य तमाम पार्षद भी राज्य आंदोलनकारियों की भावनाओं का सम्मान करते हुए इस मांग पर अपना खुले दिल से समर्थन करेंगे। महापौर अनिता ममगाई ने बताया कि जल्द ही इस संदर्भ में निगम अधिकारियों द्वारा शासन को कार्यवाही के लिए आदेशित किया जाएगा वहां से हरी झंडी मिलने के बाद स्वर्गीय इंद्रमणि बडोनी सभागार को शहीद स्मारक के लिए समिति के सुपुर्द कर दिया जाएगा। महापौर से मिलने वालों में विक्रम सिंह भंडारी, प्यारेलाल जुगलान , बीना बहुगुणा, सरोजनी थपलियाल,बृजपाल राणा ,युद्धवीर सिंह चौहान आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।