दिव्यांग दिवस पर नीरजा गोयल को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार

दिव्यांग दिवस पर नीरजा गोयल को मिलेगा राज्य स्तरीय पुरस्कार
अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय ओलंपिक खेलों में प्रतिभाग करने पर जिलाधिकारी देहरादून देंगे पुरस्कार
तीर्थ नगरी की पैरा ओलंपिक खिलाड़ी नीरजा गोयल को विश्व दिव्यांग दिवस यानी 3 दिसंबर को राज्य स्तरीय पुरस्कार मिलने जा रहा है। यह पुरस्कार उन्हें जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव उन्हें देंगे।
शनिवार को अपर सचिव डॉ रामविलास यादव ने नीरजा गोयल को पत्र भेजा। नीरजा गोयल ने बताया कि विश्व दिव्यांग दिवस यानी 3 दिसंबर वर्ष 2020-21 हेतु दक्ष दिव्यांग कर्मचारी, स्वता रोजगार में रत दिव्यांग व्यक्ति, दक्ष दिव्यांग खिलाड़ियों, आयोजकों तथा प्लेसमेंट अधिकारियों को राज्य स्तरीय पुरस्कार वितरित किया जाएगा। इस सूची में प्रदेशभर से 54 लोगों को चिन्हित किया गया है। नीरजा ने बताया कि देहरादून स्थित एनआईसी सभा कक्ष में यह पुरस्कार जिलाधिकारी देहरादून आशीष श्रीवास्तव उन्हें सौंपेंगे। बताया कि यह पुरस्कार उन्हें अंतर्राष्ट्रीय व राष्ट्रीय ओलंपिक खेलों में दिव्यांग रहकर प्रतिभाग करने पर मिलने जा रहा है।