रोड़वेज कर्मचारियों का बेमियादी धरना तीसरे दिन भी रहा जारी

रोड़वेज कर्मचारियों का बेमियादी धरना तीसरे दिन भी रहा जारी

ऋषिकेश- रोडवेज कर्मचारी संयुक्त परिषद के आह्वान पर ऋषिकेश डिपो से सभी गाड़ियों को डीजल भरवाए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल व धरना शनिवार को तीसरे दिन भी जारी रहा । उधर रोडवेज कर्मचारी संघ परिषद के शाखा अध्यक्ष जगदीश कुमार तथा उनकी यूनियन से जुड़े पदाधिकारियों के साथ ऋषिकेश डिपो के एआरएम प्रतीक भारती के साथ बातचीत जारी है ।

परिषद के अध्यक्ष जगदीश कुमार ने बताया कि पिछले 3 दिनों से अधिकारियों के साथ उनकी मांगों को लेकर बातचीत चल रही है लेकिन अभी तक बातचीत किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है । उन्होंने कहा कि ऋषिकेश डिपो पहले से लाभ की स्थिति में रहा है लेकिन किन्हीं कारणों के चलते आमदनी वाले मार्गों से कुछ बसों को हटा दिया गया है जिसके कारण कुछ आर्थिक दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा है । उन्होंने कहा कि ऋषिकेश में बना डीजल पंप पिछले 3 वर्षों से बना है।उसके चालू ना होने के कारण उसमें जंग लगने लगा है। इसे चालू किए जाने के लिए ऋषिकेश डिपो को कुछ पैसे जमा करने हैं जिसके बाद यह पंप चालू हो जाएगा।उनका कहना था कि आज उनकी हड़ताल को तीसरा दिन हो गया है इस बीच कर्मचारियों से जुड़ी 26 सूत्री मांगों को लेकर वार्ता का दौर जारी है परंतु उनकी मुख्य मांग ऋषिकेश डिपो के सभी वाहनों के डीजल भरने की व्यवस्था ऋषिकेश से ही करने के मामले में एआरएम ने हाथ खड़े कर रहे है। जिनका कहना था कि यह उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। शाखा सचिव प्रदीप कुमार ने बताया कि अभी ऋषिकेश डिपो के वाहनों को हरिद्वार,रुड़की, देहरादून से तेल भरवाने की व्यवस्था है। धरना देने वालों में क्षेत्रीय संरक्षक ओमपाल मलिक, भुवन सेमवाल, शाखा अध्यक्ष जगदीश कुमार शाखा मंत्री प्रदीप कुमार, क्षेत्रीय प्रतिनिधि भुवन सेमवाल , ओमपाल मलिक, आशु कुकरेती, धनंजय रतूड़ी ,दौलत कुमई, संदीप पंकज, कलम सिंह , विजेंद्र सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: