कुंभ मेले के दौरान दिखे उत्तराखंड के सांस्कृतिक रंगों की झलक- डॉ राजे सिंह नेगी

कुंभ मेले के दौरान दिखे उत्तराखंड के सांस्कृतिक रंगों की झलक- डॉ राजे सिंह नेगी
ऋषिकेश- आम आदमी पार्टी ने नगर निगम प्रशासन से कुंभ मेले के दौरान कुम्भ क्षेत्र ऋषिकेश को ऑरेंज रंगों से सजाने के साथ-साथ उत्तराखंड की संस्कृति के रंगों को भी भरने की मांग की है।
आम आदमी पार्टी के नेता डॉ राजे सिंह नेगी ने कहा कि नगर निगम महापौर द्वारा संत समाज की बैठक में कुंभ मेले के दौरान तीर्थ नगरी को ऑरेंज रंगों से सजाने की बात कही गई है ।पार्टी को इस पर कोई एतराज नहीं है लेकिन पार्टी का मानना है कि देश और दुनिया से जब हजारों लोग कुंभ क्षेत्र ऋषिकेश में सम्मिलित होने के लिए पहुंचेंगे तो उन्हें यहां सिर्फ भगवा रंग ही दिखाई न दे साथ ही उन्हें उत्तराखंड की संस्कृति की झलक भी देखने को मिले। ‘आप ‘के नेता डा नेगी ने कहां की अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश वर्षों से हरिद्वार कुंभ का एक महत्वपूर्ण क्षेत्र रही है कुंभ मेले के दौरान दुनिया भर से यहां भी हजारों श्रद्धालु गंगा स्नान के लिए आते हैं। ऐसे में नगर निगम प्रशासन को उत्तराखंड के शहीद स्थलों को कि तिरंगे से सजाना चाहिए। राज्य आंदोलन से जुड़ी घटनाओं को भी चित्रकारी से यदि निगम प्रशासन सजाए तो इससे आंदोलन से जुड़ी महत्वपूर्ण घटनाओं की जानकारी भी यहां आने वाले श्रद्धालुओं को मिलेगी। ऐसा होने पर यहां आनेे वाले श्रद्धालुओं को उत्तराखंड की साांस्कृृतिक विरासत का मजबूत संदेश मिलेगा।