एम्स की कोविड -19 कम्युनिटी टास्क फोर्स ने जागरूकता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को बांटे मास्क

एम्स की कोविड -19 कम्युनिटी टास्क फोर्स ने जागरूकता अभियान चलाकर छात्र-छात्राओं को बांटे मास्क
ऋषिकेश-एम्स ऋषिकेश के कोविड-19 कम्युनिटी टास्क फोर्स ने राजकीय इंटर कॉलेज खदरी खड़क माफ श्यामपुर में निशुल्क मास्क वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया । टास्क फोर्स के नोडल अधिकारी डॉ संतोष कुमार के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को 300 से अधिक मास्क वितरित किए गये। साथ ही, कोविड-19 के चलते इस बीमारी के बारे में छात्रों को जागरूक करते हुए इस विकट समय में सावधानी बरतने के लिए भी कहा गया ।
बताया कि, अभी वायरस का संक्रमण कम नहीं हुआ है जब भी किसी समुदाय में जाओ तो कम से कम 2 गज की दूरी बनाकर रखें तथा साथ ही शल्य चिकित्सा मास्क का उपयोग करें।इस मौके पर राजकीय इंटर कॉलेज खड़क माफ श्यामपुर ऋषिकेश के प्रधानाचार्य तथा श्यामपुर के ग्राम प्रधान द्वारा एम्स के कोविड-19 कम्युनिटी टास्क फोर्स की टीम की सराहना की गई ।इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता नवीन मोहन , एम्स के कम्युनिटी टास्क फोर्स टीम के हिमांशु ,विकास सजवाण, त्रिलोक सिंह आदि मौजूद थे।