प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बायकॉट के निर्णय के साथ ‘ऋषिकेश व्यापारी महासंघ ‘के गठन की स्क्रिप्ट तैयार

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के बायकॉट के निर्णय के साथ ‘ऋषिकेश व्यापारी महासंघ ‘के गठन की स्क्रिप्ट तैयार
ऋषिकेश- प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के खिलाफ व्यापारियों ने विद्रोह का बिगुल फूंक दिया है।
अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश के व्यापारियों के बीच छिड़ी वर्चस्व की जंग के बीच एक नए व्यापारी संगठन की स्क्रिप्ट आज तैयार हो गई है।
शुक्रवार की दोपहर ऋषिकेश के स्थानीय व्यापारिक संगठन के प्रतिनिधियों की बैठक आयोजित हुई जिसमें सर्व सम्पत्ति से यह निर्णय लिया गया कि ऋषिकेश महानगर के एक व्यापारी महासंघ का गठन कर मौजूद सभी मुख्य संगठन प्रांतीय उघोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के स्वस्थ अभियान का पूरी कैसे बायकॉट कर देगें।बैठक में क्लॉथ मर्चेन्ट वेलफ़ेयर एसोसिएशन संगठन के अध्यक्ष राजीव मोहन अग्रवाल ने कहा कि महानगर व्यापार मण्डल के एका को लेकर व्यापारियों की समिति के लगातार प्रयास करने के बाद भी प्रांतीय उघोग व्यापारी प्रतिनिधि मण्डल के स्थानीय नेताओं ने अभीतक सहमति नहीं दी। प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष एक व्यापारिक संगठन के बजाए नेताओं की भाषा बोलकर व्यापारियों को गुमराह करने में जुटे हुए हैं।
प्रदेश उघोग व्यापार मण्डल के नगर अध्यक्ष पंकज गुप्ता ने व्यापारी हितों के लिए हर संभव सर्मथन की बात कही।बिल्डिंग मैटेरियल के अध्यक्ष सतबीर तोमर ने कहा कि ये कुर्सी पकड़ व्यापारी नेता व्यापारियों की लड़ाई लड़ने की बजाय अधिकारियों के स्वागत और चाटुकारिता करते हैं और जब साधारण व्यापारी पर कोई मुसीबत आती है तो ये ग़ायब हो जाते हैं इसलिये ऐसे व्यापारी और ऐसे व्यापार मण्डल का पुरजोर विरोध करना चाहिए।बैठक की अध्यक्षता करते हुऐ ट्रांसपोर्ट संगठन के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि यहॉं पर अधिकतर व्यापारी व व्यापारी संगठन प्रांतीय उघोग से जुड़े हैं इसलिये हम सभी ऋषिकेश व्यापार महासंघ को समर्थन देते हैं ।
बैठक में संदीप गुप्ता,कपिल गुप्ता, पूर्व व्यापार सभा अध्यक्ष नवल कपूर,केमिस्ट एसोशिएशन के अध्यक्ष संदीप मल्होत्रा, पैट्रोल डीलर्स एसोशिएशन अध्यक्ष अशोक जैन,महामंत्री नवदीप नागलिया,व्यापार सभा अध्यक्ष मनोज कालडा, महामंत्री पदम शर्मा, क्लॉथ मर्चेंट के महामंत्री प्रदीप गुप्ता,मोटर पार्टस डीलर एसोशिएशन अध्यक्ष चन्द्रशेखर जैन,ज्वैलर्स एसोशिएशन अध्यक्ष यशपाल पंवार,उपाध्यक्ष हितेन्द्र पंवार,बर्तन एसोशिएशन अध्यक्ष प्रवीन अग्रवाल,सरकारी सस्ता गल्ला एसोशिएशन से मदन मोहन शर्मा,होटल एसोशिएशन अध्यक्ष मदन नागपाल,महामंत्री अंशुल अरोड़ा, क्षेत्र रोड व्यापार एसोशिएशन अध्यक्ष राजेश भट्ट,ट्रैवेल्स एसोशिएशन व क्षेत्र रोड एसोशिएशन से पंकज शर्मा,प्रॉपर्टी एसोशिएशन अध्यक्ष अजय गर्ग,मोबाइल डिस्ट्रीब्यूटर व पानी टैंकर सप्लाई एसोशिएशन अध्यक्ष पंकज गुप्ता,बारबर एसोशिएशन से राजपाल ठाकुर, ओमप्रकाश पंत, जितेंद्र पवार, लक्ष्मण सिंह चौहान, विनोद चौहान, विवेक वर्मा, संजय कुमार,बसंत राम ,लोकेश तायल,जितेंद्र वर्थवाल, मनोज कुमार साहल,अखिलेश मित्तल,पार्षद विजय बडोनी, पार्षद अजीत सिंह गोल्डी,नागेंद्र सिंह ,राही कपाड़िया ,नारायण कक्कढ ,विवेक तिवारी, दीपक जाटव,ललित सक्सेना ,राजीव आनंद, कपिल आनंद, जगमोहन अरोड़ा ,सुनील उनियाल ,राजेश्वर , प्रवीण सिंह, प्रदेश उघोग व्यापार मण्डल नगर महामंत्री हर्षित गुप्ता ,सौरभ गर्ग ,सतीश कालरा, हिमांशु गुलाटी ,पंकज गुलाटी ,अतुल शर्मा ,मनोज सेठी, राजीव पाहवा , राम कुमार कश्यप , राजकुमार तलवार, केके लांबा,हरीश दरगन,रमनप्रीत सेठी,पंकज अरोड़ा,हरीश गावडी,विक्की सेठी,दीपक कुकरेजा,राजेश साहनी,रमन बेदी, कपिल सचदेवा,अमित बत्रा, चेतन अरोड़ा,जगजीत सिंह , कवंलजीत, विवेक तिवारी, मनस्वी तलवार आदि लोग मौजूद थे ।बैठक का संचालन जयेंद्र रमोला ने किया।