इंसान के सबसे वफादार साथी हुए खुंखार!

इंसान के सबसे वफादार साथी हुए खुंखार!
ऋषिकेश-तीर्थ नगरी ऋषिकेश में इन दिनों आवारा कुत्तों का आतंक छाया हुआ है।शहर के विभिन्न क्षेत्रों में कुत्तों के झुंड लोगों को दौड़ा-दौड़ा कर काट रहे हैं।
मौसम के ठंडे होते मिजाज के साथ ही गलियों में घूमने वाले कुत्तों के स्वभाव में अचानक से उग्रता बड़ने लगी है।
नगरवासी इन दिनों आवारा कुत्तों के आतंक से भयभीत हैं। इन दिनों गली-मोहल्लों में कुत्तों का झुंड आते-जाते लोगों को काटने को दौड़ा रहा है। हरिद्वार रोड़,मनिराम रोड़,तिलक रोड़ के नागरिक कुत्तों के आतंक से त्रस्त हैं। रास्ते पर बैठे खुंखार कुत्ते दुपहिया सवारों को दौड़ाते हैं। नागरिकों का कहना है कि स्वच्छंद विचरण कर रहे इन आवारा कुत्तों को शहर से बाहर छोड़ने की जरूरत है जिस पर निगम प्रशासन का जरा भी ध्यान नहीं है।जबकि खुंखार होते कुत्ते लोगों के लिए मुसीबत का सबब साबित हो रहे हैं।पिछले एक पखवाड़े में ही इनके बड़ते आंतक के बीच इनके हमले में होकर अनेकों लोगों को अस्पताल का रास्ता नापना पड़ा है।विडंबना यह भी है इस तरह के बड़ते मामलों के बावजूद जनप्रतिनिधि और संबधित विभाग आवारा कुत्तों को पकड़ने को लेकर आखों पर पट्टी बांधे हुए हैं।इन सबके बीच इंसान के वफादार साथी आखिर इतने खुंखार कैसे हो गए, इसे लेकर लोग भौचक्के हैं।