लायंस क्लब रॉयल ने आयोजित किया निशुल्क कोरोना जांच शिविर, सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित

लायंस क्लब रॉयल ने आयोजित किया निशुल्क कोरोना जांच शिविर, सैकड़ों लोग हुए लाभान्वित
ऋषिकेश-वैश्विक महामारी कोरोना के प्रदेश में बड़ते मामलों को देखते हुए लायंस क्लब ऋषिकेश रॉयल द्वारा गुमानीवाला स्थित संजीव फ्यूल में निःशुल्क कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया।उपजिलाधिकारी वरुण चौधरी एवं राजकीय चिकित्सालय के सहयोग से आयोजित शिविर में सैकड़ो लोग लाभान्वित हुए।
कार्यक्रम संयोजक लायन विनय आडवाणी एवं क्लब अध्यक्ष लायन अभिनव गोयल ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि स्थानीय प्रशासन को सहयोग के लिए लायंस क्लब की ओर से कैंप का आयोजन किया गया था जो कि अपने उद्देश्यों में पूरी तरह से सफल रहा ।सुबह से ही लोगों की भीड़ जांच के लिए लगनी शुरू हो गई थी। दोपहर तक 80 से ज्यादा लोगों की जांच सफलतापूर्वक की जा चुकी थी। कैंप में सैकड़ो लोगों ने निशुल्क रूप से अपनी जांच कराई। शिविर के सफल आयोजन में धीरज मखीजा, सुशील छाबरा लॉयन सुमित चोपड़ा आदि का उल्लेखनीय सहयोग रहा।