पौधारोपण के जरिए ही उतारा जा सकता है प्रकृति का कर्ज -डॉ राजे सिंह नेगी

पौधारोपण के जरिए ही उतारा जा सकता है प्रकृति का कर्ज -डॉ राजे सिंह नेगी
प्रकृति का सौन्दर्यीकरण कर ‘आप ‘ने मनाई पार्टी की वर्षगांठ
ऋषिकेश- आम आदमी पार्टी की आठवीं वर्षगांठ कार्यकर्ताओं ने पौधरोपण के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए मनाई। भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन से उपजी आम आदमी पार्टी लगातार उत्तराखंड में जनहित के मुद्दों से प्रदेश की आवाम को प्रभावित कर रही है। सामाजिक एवं जन सरोकार से जुड़े मुद्दों को भी उठाकर पार्टी से जुड़े कार्यकर्ता लोगों के दिलों को छूने का प्रयास कर रहे हैं। इसी कड़ी में पार्टी की वर्षगांठ गढवाल के मुख्य द्वार ऋषिकेश में आप कार्यकर्ताओं ने पार्टी के नेता डॉ राजे सिंह नेगी के नेतृत्व में स्मृति वन में पौधारोपण कर मनाई। इस दौरान विभिन्न फलदार एवं औषधीय पौधे रोपे गए।
इस अवसर पर आप के नेता डा नेगी ने कहा कि आज जो पौधे लगाए गए है उनसे हम सभी के जीवन भर का नाता जुड़ गया है। इन पौधों को संवारना हमारी नैतिक जिम्मेदारी होगी। उन्होंने कहा कि प्रकृति हमें सब कुछ देती है, उसका कर्ज मनुष्य कभी नहीं उतार सकता है। हम पौधरोपण करके अपना महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से उत्तराखंड को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए घरों के आंगन में 2- 2 पौधे रोपेने का आह्वान भी किया।इस दौरान स्मृति वन के संरक्षक विनोद जुगलान, ज्ञान रावत,दिनेश असवाल,अमित विश्नोई, मयंक जुगरान,जगदीश कोहली,गणेश बिजल्वाण, अमन नोटियाल, प्रवीन असवाल,अंकित नैथानी, मयंक भट्ट उपस्थित थे।