‘एक’ व्यापार मंडल को लेकर ‘महाप्रयास’ शुरू !

‘एक’ व्यापार मंडल को लेकर ‘महाप्रयास’ शुरू !
ऋषिकेश-तीर्थ नगरी में तीनों व्यापार मंडल का विलय कराकर एक मजबूत व्यापार मंडल बनाने की कवायद शुरू हो गई है।इस सन्दर्भ में व्यापारियों का एक प्रतिनिधि मण्डल प्रांतीय उघोग व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल से मिला और उन्हें तीर्थ नगरी के व्यापारियों की भावनाओं से अवगत कराया।
प्रतिनिधि मंडल में शामिल कपड़ा व्यापार संघ के अध्यक्ष व समिति के सदस्य राजीव मोहन ने जिलाध्यक्ष से कहा कि हम सभी व्यापारी ऋषिकेश के तीनों व्यापार मण्डल का एका चाहते हैं । ऋषिकेश में एक व्यापार मण्डल होने पर व्यापारी असमंजस की स्तिथि से बच सके और शासन प्रशासन पर भी व्यापार मण्डल का मजबूत प्रभाव रहेगा ।
समिति के सदस्य विनोद शर्मा व व्यापर सभा के अध्यक्ष मनोज कालडा ने कहा कि आज जब समस्त ऋषिकेश के व्यापारी एक होकर अपनी बात रख रहे हैं तो प्रांतीय उघोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के पदाधिकारियों को भी व्यापारियों के हितों को ध्यान रखकर एक व्यापार मण्डल का गठन करने में अपनी सहमति जतानी चाहिए ।समिति के प्रतिनिधि मंडल की तमाम बातें सुनने के उपरांत प्रांतीय उघोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल के ज़िलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने कहा कि समिति की बात को वह प्रांतीय स्तर पर रखेगें और कल शांम तक वार्ता कर समिति को अवगत करवा देंगे।बैठक में समिति के सदस्य मदन नागपाल, नवल कपूर,केवल कृष्ण लाम्बा,राजकुमार तलवार,प्रदीप गुप्ता,विवेक वर्मा सहित नगर उघोग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल की ओर से नितिन गुप्ता,पवन शर्मा मौजूद थे ।