शादियों में गूंजेगी सावधानी की शहनाई!

शादियों में गूंजेगी सावधानी की शहनाई!
ऋषिकेश- कोरोनाकाल ने लोगों की दिनचर्या के साथ जिंदगी में जबरदस्त बदलाव ला दिया है।वैवाहिक समारोह पर भी इसका असर दिखाई देने लगा है।
शुभ लग्न के मौके पर कोरोना काल में होने वाली शादियों में सावधानी की शहनाई तो गूजेंगी ही , माहौल भी बदला नजर आएगाा। बरात में बैंड-बाजा तो होगा लेकिन कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए केवल गानों की धुन बजेंगी। बराती हो या घराती सब मास्क में नजर आएंगे। मेहमानों की संख्या भी सीमित होगी। शादी की रौनक में कोई खलल न पडे़ इसके लिए हर कोई गाइडलाइन का पालन करने को तैयार है।
कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने शादियों में मेहमानों की संख्या निर्धारित कर दी है। ऐसे में शासन-प्रशासन ने गाइडलाइन जारी की हैं। इन गाइड लाइन का पालन सभी को करना है। शादी की खुशियों में कोई व्यवधान पडे़ इसके लिए लोग भी जागरूक हो गए हैं। मैरिज होम संचालकों ने गेट पर हैंड सैनिटाइजर की व्यवस्था की है। बैंड भी छाेटा हो गया है। कैटर्स और हलवाई ने अपने कर्मचारियों को मास्क और हैंड ग्लब्स पहनाकर काम करवाना शुरू कर दिया है। वेडिंग प्लानर ने भी अपनी टीम को कम कर दिया है।जिन लोगों के यहां शादियां हैं, उनमें से अधिकांश लोगों के यहां बाहर से आने वाले मेहमानों की संख्या कम हो गई है।तिलक रोड़ निवासी पार्षद प्रदीप कोहली के यहां 30 नवंबर को बेटे की शादी है, लेकिन अब उनके बाहर से आने वाले कई मेहमानों ने आने से मना कर दिया है। मेहमानों को डर है कि कहीं फिर से लाँँकडाउन लग गया तो वह फंस जाएंगे। कई मेहमानों ने सफर में संक्रमण के खतरे को देखते हुए आने में असमर्थता जता दी है।कुछ यही कहानी उन घरों की भी हैं जहां वैवाहिक समारोह तय हैं और तैयारियां जोरों पर चल रही हैं।