मांगलिक कार्यक्रमों में शराब ना परोसने वाले परिवारों को मैत्री संस्था ने किया सम्मानित

मांगलिक कार्यक्रमों में शराब ना परोसने वाले परिवारों को मैत्री संस्था ने किया सम्मानित

ऋषिकेश- उत्तराखंड राज्य में पिछले कई वर्षों से शराब विरोधी आंदोलन चला रहे स्वंयसेवी संस्था मैत्री की ओर से मांंगलिक कार्यक्रमों में शराब न परोसने पर क़रीब एक दर्जन परिवारों को सम्मानित किया गया। सम्मानित होने वाले परिवारों में धनपाल रावत खदरी श्यामपुर, गज्जा टिहरी गढ़वाल से दिनेश प्रसाद उनियाल , रायवाला से समाजसेवी भगवती प्रसाद सेमवाल , गुमानीवाला से ज्ञान सिह केन्तुरा ,रूद्वप्रयाग से युद्ववीर सिंह आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

मैत्री संस्था की अध्यक्ष कुसुम जोशी ने बताया कि संस्था की प्रेरणा से ग्रामीण एवं दूरस्त क्षेत्रों में शराब मुक्त शादियां हो रही हैं।वैवाहिक आयोजन वाले लोग शादी के निमंत्रण पत्र में भी प्रेरणा दायिक संदेश लिख रहें है। ऐसे परिवारों को मैत्री संस्था सम्मानित कर उनका प्रोत्साहन कर रही है। उन्होंने बताया कि संस्था की ओर से वैवाहिक समारोह में शराब विरोधी मुहिम अब धरातल पर असर छोड़ने लगी है। समूचे उत्तराखंड में जिनमें सुदूरवर्ती पहाड़ी क्षेत्र भी शामिल है वहां वहांं वर एवं वधू पक्ष दोनों की ओर से बिना शराब परोसे वैवाहिक आयोजन संपन्न कराए जाने शुरु हो गये हैं।ऐसे परिवारों को चिन्हित कर संस्था की ओर से उनका सम्मान भी भी किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि संस्था उत्तराखंड की पौराणिक संस्कृति को वापस लौटने के लिए भी प्रयासरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: