राजकीय कुकुट प्रक्षेत्र पशुलोक का राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने किया निरीक्षण

राजकीय कुकुट प्रक्षेत्र पशुलोक का राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने किया निरीक्षण

प्रक्षेत्र में डॉ मनोज तिवारी से ली उन्होंने जानकारियां

ऋषिकेश – राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने राजकीय कुकुट क्षेत्र पशुलोक का बारीकी से निरीक्षण किया।
सोमवार की दोपहर गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल मुर्गी फार्म पहुंचे जहां उन्होंने राजकीय कुकुट प्रक्षेत्र पशुलोक के इंचार्ज डॉ मनोज तिवारी से विभिन्न जानकारियां जुटाई।

डॉ मनोज तिवारी ने राज्य मंत्री को बताया कि इस क्षेत्र से लो इनपुट टेक्नोलॉजी के रंगीन पक्षियों के एक दिवसीय पक्षियों का वितरण कुकुट पालकों से लेकर बैकयार्ड कुकुट पालन हेतु किया जाता है। वर्तमान में इस क्षेत्र में पेरेंट कुक्कुट पक्षियों की संख्या बंद राजा की 1669 ,रेनबो की 2368 और कड़कनाथ की 576 है। राज्यमंत्री ने सिंघल ने इस दौरान कहा कि कुकुट पालन आजिविका चलाने का बेहतर माध्यम है।इसमें ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को प्रोत्साहित कर इससे जोड़ने की जरुरत है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: