फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेता समिति ने त्रिवेणी घाट पर दिया धरना

फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेता समिति ने त्रिवेणी घाट पर दिया धरना
ऋषिकेश – फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेता समिति ने गरीब व कमजोर वर्ग के सब्जी एवं फल व्यापारियों का रोजगार बचाए जाने को लेकर त्रिवेणी घाट पर एक दिवसीय धरना देकर नगर निगम के खिलाफ विरोध प्रकट किया।
सोमवार को त्रिवेणी घाट पर आयोजित धरने के दौरान उपस्थिति को संबोधित करते हुए समिति के संरक्षक आशुतोष शर्मा ने कहा कि नगर निगम द्वारा कोरोना संक्रमण काल के दौरान जीवनी माई मार्ग पर ठेली वालों द्वारा लगाई जाने वाली छोटी फल व सब्जी मंडी को को हटा दिया गया था ।जबकि देशभर में सभी व्यवसायिक गतिविधियां खोल दी गई हैं। ऐसे में आवश्यक सेवाओं में आने वाले फल व सब्जी बेचने वाले विक्रेताओं को अपने यथा स्थान जीवनी माई मार्ग से संचालित करने दिया जाये।
उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि शीघ्र ही फल एवं सब्जी विक्रेताओं को अपने यथा स्थान पर नहीं भेजा जाएगा तो फुटकर फल एवं सब्जी विक्रेता समिति नगर निगम के खिलाफ बड़े स्तर पर आंदोलन चलाएगी।धरना देने वालों में राजू गुप्ता, विजेंद्र कंडारी ,बेचैन गुप्ता, मुसाफिर प्रसाद ,अनूप कुमार ,अवधेश राजभर, बबलू गुप्ता, नरेंद्र गुप्ता, अनिल गुप्ता ,सुमित गुप्ता ,कुंदन गुप्ता, धीरेंद्र प्रसाद चौरसिया ,दीपचंद मद्धेशिया ,राजेंद्र चौरसिया ,राजेश गुप्ता ,राजनाथ गुप्ता ,दीनानाथ ,राजेश कुमार ,गणेश कुमार, सुनील ,ऋषि राम गोसाई ,विनोद गुप्ता, कीमत गुप्ता, हेमंत कुमार ,सुरेश साहनी आदि शामिल थे।