वन्यजीवों से सुरक्षा को सौर ऊर्जा बाड़ का कार्य शुरू

वन्यजीवों से सुरक्षा को सौर ऊर्जा बाड़ का कार्य शुरू

ऋषिकेश-प्रभागीय वनाधिकारी राजीव धीमान के आदेशों पर वन क्षेत्राधिकारी एमएस रावत की निगरानी में ग्राम सभा खदरी खड़क माफ में वन्यजीवों से सुरक्षा को सौर ऊर्जा बाड़ का कार्य शुरू हो गया।


यह जानकारी देते हुए देहरादून वन प्रभाग के नमामि गंगे जिला क्रियान्वयन समिति के सदस्य पर्यावरण विद विनोद जुगलान ने बताया कि वन्य जीवों से सुरक्षा को प्रभागीय वनाधिकारी देहरादून से फसल एवं मानवीय सुरक्षा के लिए ग्रामीणों की ओर से आग्रह किया गया था, जिसका संज्ञान लेते हुए वन विभाग की ओर से क्षति पूरक वनीकरण कोष प्रबन्धन एवं योजना प्राधिकरण (कैम्पा योजना ) के तहत सौर ऊर्जा बाड़ का कार्य शुरू किया जा रहा है।ग्राम प्रधान खदरी खड़क माफ संगीता शांति थपलियाल ने कहा कि गाँव की सीमा पर वन विभाग की ओर से कराए जा रही ऊर्जा बाड़ से न केवल फसल सुरक्षा होगी बल्कि ग्राम पंचायत की भूमि भी संरक्षित भी हो सकेगी।मौके पर ग्राम विकास समिति के अध्यक्ष शान्ति प्रसाद थपलियाल,राकेश कुकरेती,वन दरोगा स्वयम्बर दत्त कंडवाल, वनबीट अधिकारी राजेश बहुगुणा,वनकर्मी सुरेश कुमार पर्यावरण विद विनोद जुगलान आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: