गुलाबी ठंड में खिलखिलाती धूप, शरीर को दे रही है सुकून

गुलाबी ठंड में खिलखिलाती धूप, शरीर को दे रही है सुकून

ऋषिकेश-तीर्थ नगरी में मौसम का मिजाज रोज बदल रहा है। दिन भर धूप निकलने से सर्दी ज्यादा प्रभावी नहीं हो रही। रात का तापमान 14 डिग्री सेल्सियस तक रिकॉर्ड किया गया। रविवार की सुबह से ही धूप खिली रही । ठंडी हवा जरूर सर्दी का अहसास करा रही है। सुबह के इस मौसम का लोग आनंद भी खूब ले रहे हैं। सुबह टहलने वाले कुछ देर धूप जरूर सेक रहे हैं।

रविवार को सुबह से ही आसमान साफ था। हांलाकि ग्रामीण क्षेत्रों में कुछ धुंध जरूर नजर आई लेकिन इसका कोई असर देखने को नहीं मिला। सूर्य के निकलने के बाद धुंध भी नदारद होती चली गई। आसमान साफ होने के कारण पंछियों के झुंड परवाज करते दिखाई देने लगे। सुबह अलसायी हुई बिल्कुल नहीं है। हालांकि, ठंडी पछुआ भी धूप का पीछा करती रही। बचाव के लिए लोगों को गर्म कपड़ोंं का सहारा लेना पड़ा।बावजूद इसके सुपर संडे को मोर्निंग वॉक पर जाने वालों की संख्या अन्य दिनों की अपेक्षा ज्यादा दिखाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: