यातायात नियमों के पालन से से ही कम होंगे सड़क हादसे- डॉ राजे सिंह नेगी

यातायात नियमों के पालन से से ही कम होंगे सड़क हादसे- डॉ राजे सिंह नेगी
ऋषिकेश- अंतरराष्ट्रीय राष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष व नगर के प्रमुख समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी ने शहर में बढ़ते सड़क हादसों पर गहरी चिंता जताई है। उन्होंने सड़क हादसों पर अंकुश लगाने के लिए लोगों से यातायात नियमों का पालन करने की अपील भी की है।
तीर्थ नगरी ऋषिकेश में आए दिन सड़क दुर्घटनाओं में खून से लाल हो रही सड़कों पर गहरी चिंता जताते हुए अंर्तराष्ट्रीय गढ़वाल महासभा के अध्यक्ष डॉ नेगी ने कहा है कि जनसामान्य को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करने से होने वाले सड़क हादसों में कमी लाई जा सकती है। देश भर में सर्वाधिक मौतें केवल सड़क हादसों में ही होती हैं। समाजसेवी डा नेगी की माने तो देश में पूरे विश्व के केवल एक फीसद वाहन हैं, लेकिन पूरे विश्व की 11 फीसद दुर्घटनाएं भारत में होती हैं। इसमें भी 80 फीसद दुर्घटनाएं वाहन चालकों की गलती के चलते होती हैं। चालक यातायात नियमों का पालन कर दुर्घटनाओं की संख्या में बहुत बड़ी कमी ला सकते हैं।उन्होंने कहा कि देश में सड़क हादसों में प्रतिवर्ष लगभग डेढ़ लाख लोगों की मृत्यु हो जाती है । प्रत्येक चार मिनट पर एक व्यक्ति, प्रत्येक घंटे में 16 व्यक्ति व प्रत्येक दिन लगभग 400 लोगों की मृत्यु सड़क हादसों में हो जाती है। चालक की बरती जाने वाली सबसे बड़ी लापरवाही ओवर स्पीड वाहन का संचालन करना है।उन्होंने कहा कि सड़क हादसों में सर्वाधिक 40 फीसद दोपहिया चालक ही प्रभावित होते हैं, वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने से सिर पर चोट लगने की संभावना बहुत कम हो जाती है। उन्होंने बताया कि लोगों को यातायात नियमों का पाठ पड़ाने व प्रशासन के अभियान में सहयोग के लिए जल्द ही जनजागरूकता कार्यक्रम चलाया जायेगा।