मजबूत व्यापार मंडल का गठन करना लक्ष्य-नरेश अग्रवाल

मजबूत व्यापार मंडल का गठन करना लक्ष्य-नरेश अग्रवाल
ऋषिकेश- आगामी व्यापार मंडल के चुनाव को लेकर
शहर में सदस्यता अभियान शुरू हो गया है।प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल की जिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक में तीर्थ नगरी के आगामी चुनाव के मद्देनजर चर्चा की गई।
बैठक में जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल ने आगामी चुनाव हेतु सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया और बताया कि मजबूत व्यापार मंडल के गठन के लिए इस बार नगर के प्रत्येक व्यापारी को सदस्य एवं वोटर बनाया जाएगा बैठक में सदस्यता अभियान के लिए सदस्यता समिति का भी गठन किया गया ।जिसमें जिले की मुख्य एवं युवा टीम के सदस्यों के शामिल होने की संस्तुति की गई।साथ ही सदस्यता संबंधी किसी भी बात के निवारण के लिए भी एक सदस्यता निरीक्षण कमेटी बनाई गई ।
जिलाध्यक्ष नरेश अग्रवाल के अनुसार बैठक में उपस्थित सभी सदस्य संस्थाओं को सदस्यता रसीद एवं फार्म प्रदान किए गए। उन्होंने जानकारी दी कि नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की सदस्यता शुल्क 100 रूपये तीन वर्षों के लिए वैद्य होगा। सदस्य अभियान 1 सप्ताह के लिए चलाया जाएगा जिसके उपरांत सभी सदस्य का फार्म की स्क्रीनिंग की जाएगी जिसके लिए एक स्क्रीनिंग कमेटी का भी गठन भी किया गया। बैठक में प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष कोहली, प्रांतीय संगठन मंत्री हर गोपाल अग्रवाल, प्रांतीय मंत्री श्रवण जैन, नगर कार्यकारी अध्यक्ष , संजय व्यास , नगर महामंत्री ललित मोहन मिश्रा, जिला अध्यक्ष युवा इकाई प्रतीक कालिया, जिला उपाध्यक्ष रवि जैन, जिला संयुक्त महामंत्री पवन शर्मा , कपड़ा महासंघ के प्रांतीय अध्यक्ष राजीव मोहन, दिनेश कोठारी,अजय गर्ग , गिरिराज गुप्ता, नितिन गुप्ता , प्रवीण अग्रवाल , राजेश भट्ट, नवल कपूर, दीपक तायल आदि उपस्थित थे।