राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित

राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने किया कोरोना योद्धाओं को सम्मानित
ऋषिकेश -गढवाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कोरोना वारियर्स को सम्मानित किया।
श्री साईं गंगा सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में कोरोनाकाल के दौरान लोगों के लिए की गई मदद में उत्कृष्ट भूमिका निभाने पर लोगों को सम्मानित किया गया था। सम्मान समारोह में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए राज्यमंत्री सिंघल ने कहा कि वैश्विक महामारी के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में लोगों ने आगे बड़ कर लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ा है। ऐसे लोगों का सम्मान होना बेहद जरूरी है। इस तरह के कार्यक्रमों से लोगों में जनसेवा की भावना जागृत होती है। उन्होंने जान को जोखिम में डालकर लोगों की मदद करने वालों की मुक्त कंठ से सराहना करते हुए कहा कि यह तमाम लोग रियल फाइटर होने के साथ-साथ कोरोना योद्वा का सम्मान पाने के पूरे हकदार है।इस दौरान कुसुम कंडवाल, जयेंद्र रमोला, प्रियंका गोयल, कपिल गुप्ता, पंकज गुप्ता,रवि जैन ,नवनीत , प्रदीप, राहुल शर्मा ,प्रशांत कुमार ,अनुज कुमार ,महेश पांडे, हरिओम ,आनंद शर्मा, विक्की जुनेजा, दीपक कुमार सैनी , ओमपाल, शशिकांत, अमित जैन, नवीन गुप्ता, विनोद मित्तल, मनोज प्रजापति आदि लोग मौजूद रहे।