सियासी फायदे के लिए धुर विरोधियों में बड़ी नज़दीकियां !

सियासी फायदे के लिए धुर विरोधियों में बड़ी नज़दीकियां !

ऋषिकेश- कहते हैं तस्वीरें कभी झूठ नहीं बोलती। ऐसी ही एक तस्वीर ने इन दिनों तीर्थ नगरी के सियासी माहौल को गर्मा रखा है ।यह तस्वीर पूर्व राज्य मंत्री संदीप गुप्ता द्वारा विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल को गुलाब का फूल देते हुए सामने आई है। भाजपा की राजनीति में धुर विरोधी माने जाने वाले दोनों कद्दावर नेताओं की यह तस्वीर भाजपा मंडल के सांगठनिक कार्यक्रम की बताई जा रही है।

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में दोनों नेताओं की सियासी रंजिश किसी से छिपी नहीं रही है। वर्ष 2017 के विधानसभा चुनाव में इस राजनीतिक प्रतिद्वंदिता की परिणति संदीप गुप्ता द्वारा पार्टी से बगावत करके चुनावी समर में कूद जाने के रूप में सामने आई थी। हालांकि मोदी लहर के चलते चुनाव में उन्हें तगड़ी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके बाद समर्थकों सहित उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था। लंबे अरसे तक वनवास झेलने के बाद उनकी पिछले लोकसभा चुनाव से पूर्व पार्टी में वापसी हो पाई थी। इस दौरान संदीप गुट द्वारा विधानसभा अध्यक्ष पर उनकी पार्टी में वापसी के लिए रोड़ा अटकाए जाने के आरोप भी लगाए जाते रहे थे। पार्टी में वापसी के बाद संदीप गुप्ता को ज्यादातर महापौर अनिता ममगाई के साथ मंचों पर देखा जा रहा था।लेकिन उत्तराखंड में पल में बदल जाने वाले मौसम की तरह सियासी उठापटक के बीच एक पखवाड़े के भीतर अचानक से संदीप गुप्ता व विधानसभा अध्यक्ष के बीच नजदीकियां बढ़ने की जानकारी सामने आई है ।
सूत्रों की माने तो मिशन 2022 को फतह करने के लिए विधानसभा अध्यक्ष संदीप गुप्ता से अपने करीब ढेड दशक पुराने गिले-शिकवे भुलाकर हाथ मिलाने को तैयार हुए हैं। इसके पीछे महापौर के बड़ते राजनीतिक कद को भी एक प्रमुख वजह माना जा रहा है।हालांकि संदीप गुप्ता ने अपनी किस राजनीतिक चाहत के चलते विधानसभा अध्यक्ष से हाथ मिलाया है इसकी जानकारी फिलहाल नही मिल पाई है।लेकिन दैर सवेर इस राज से भी पर्दा उठ ही जायेगा। जिस पर फिलहाल भाजपाइयों सहित तमाम राजनैतिक दलों की निगाहें लगी हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: