शहीदों को नमन कर सादगी पूर्वक मनाई पंडित नेहरू की जयंती

शहीदों को नमन कर सादगी पूर्वक मनाई पंडित नेहरू की जयंती

ऋषिकेश-भारत रत्न देश के प्रथम प्रधानमंत्री स्व0 पंडित जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिवस के मौक़े पर श्यामपुर स्थित कांग्रेस जनसहायता कार्यालय में उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजली दी गई। इसके पश्चात समस्त कांग्रेस जनों द्वारा कल सीमा पर शहीद हुऐ जवानों को दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धा सुमन अर्पित किये गये ।

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा पंडित जवाहरलाल नेहरू भारत के निर्माता रहे हैं।देश की आजादी से लेकर आजाद भारत को समृद्व बनाने तक में नेहरू जी का अहम योगदान रहा है। आजादी से पहले पंडित नेहरू ने स्वतंत्रता संग्राम में अहम भूमिका निभाई थी। नेहरू जी ने शिक्षा, सामाजिक सुधार, आर्थिक क्षेत्र, राष्ट्रीय सुरक्षा और औद्योगीकरण सहित कई क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य किया परन्तु आज भाजपा अपने राजनैतिक स्वार्थ के लिए देश के महापुरुषों को विलेन के रूप में दिखाने का काम कर रही है जो कि शर्मनाक है ।रमोला ने कहा कि कल हमारे देश के जवान पाकिस्तान की गोलीबारी में सीमा पर शहीद हुऐ मैं शहीदों को नमन कर केंद्र सरकार से सीमा पार से हो रही गोलाबारी का मूहतोड़ जवाब देने की मांग भी की।पूर्व मंडी सभापति जय सिंह रावत ने कहा कि पंडित जवाहरलाल नेहरू अपने विचारों और अपने उल्लेखनीय कार्यों की वजह से ही महान बने।आजादी के बाद नेहरू जी ने देश की तस्वीर बदलने के लिए कई कड़े फैसले लिए।उस दौरान उनके फैसलों की निंदा की गई और मजाक भी बनाया गया लेकिन उनके उन फैसलों ने ही देश को आर्थिक मोर्चे पर मजबूत बनाया ।
बेघर कांग्रेस प्रकोष्ठ के अध्यक्ष विजयपाल रावत ने कहा कि नेहरू जी ने शिक्षा से लेकर उद्योग जगत को बेहतर बनाने के लिए कई काम किए।उन्होंने आईआईटी, आईआईएम और विश्वविद्यालयों की स्थापना की।साथ ही उद्योग धंधों की भी शुरूआत की।उन्होंने भाखड़ा नांगल बांध, रिहंद बांध और बोकारो इस्पात कारख़ाना की स्थापना की थी। वह इन उद्योगों को देश के आधुनिक मंदिर मानते थे ।
कार्यक्रम में जय सिंह रावत,कृपाल सिंह रावत , आशा सिंह चौहान , सनमोहन सिंह रावत , विनोद चौहान, सरोप सिंह पुंडीर , दिनेश चंद मास्टर , प्रदीप चंद्र ,के के थापा , निर्मल सिंह , रोहित नेगी , सतेंद्र सिंहरावत , धर्मेंद्र गुलियाल ,भगवती प्रसाद , राजाराम कोठियाल , मनोज गुसई , रमा चौहान , उमा ओबरॉय,, नीरज चौहान , देवी प्रसाद व्यास, बलखंडी सिंह , सुखपाल सिंह,गब्बर कैन्तुरा, सोहन सिंह रौतेला,तनवीर सिंह आदि कांग्रेस जन उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: