धनतेरस और छोटी दिवाली के डबल धमाके से बाजार में बूम, हुई धनवर्षा !

धनतेरस और छोटी दिवाली के डबल धमाके से बाजार में बूम, हुई धनवर्षा !
ऋषिकेश-दुलर्भ संजोग के चलते एक साथ पड़े धनतेरस और छोटी दिवाली पर्व पर तीर्थ नगरी के बाजारों में बहुत ज्यादा भीड़ रही। कोरोनाकाल को पीछे छोड़ खरीदारी के लिए उमड़ी लोगों की जबरदस्त भीड़ ने ऑटोमोबाइल हो या सर्राफा, बर्तन, कपड़ा सभी व्यापारियों के चेहरे खिला दिए। मुर्खजी बाजार, मैन बाजार, क्षेत्र बाजार सहित सभी बाजारों में भीड़ रही। लोगों की भीड़ के चलते बाजार में पैर रखने की जगह तक नहीं रही। भीड़ को देखते हुए चौपहिया वाहनों की एंट्री बैन रही।
देवभूमि ऋषिकेश का हर बाजार शुक्रवार को ठसाठस रहा। हर दुकान ग्राहकों से गुलजार दिखी। दिनभर खरीदारों की भीड़ में बाजारों की सड़कें पटी नजर आई । शौक और शगुन के नाम पर लोगों ने धनतेरस के शुभ दिन को चुना। इससे बाजारों में सुबह से ही भीड़ देखने को मिली धनतेरस पर शहर में करोड़ों का कारोबार हुआ। ऑटो मोबाइल और सर्राफा बाजार में काफी खरीदारी रही। बाजार में धनतेरस को लेकर बाजार में बड़े वाहनों की एंट्री बैन रही। सभी रास्तों पर नाके लगाए गए। नाके लगाने के साथ बाजार में पुलिस बल भी तैनात रहा। धनतेरस को लेकर बाजार में व्यापारियों की तरफ से खासे इंतजाम किए गए थे। सर्राफा बाजार में पहले से तैयारी थी तो बर्तन व्यापारियों ने भी सामान भरा हुआ था। ऑटो मोबाइल गैलरियों में आज अच्छे खासे वाहनों की ब्रिकी हुई। धनतेरस पर सैकड़ों लोग नए वाहन घर लेकर गए।धनतेरस पर बर्तनों और गहनों की जमकर खरीदारी हुई। शहर में दर्जनों छोटे-बड़े ज्वेलर्स हैं। बाजार में ग्राहकों के आने से व्यापारियों के चेहरे खिले रहे।