दुकानों में लगी आग ,वाहन जलकर हुए खाक!

दुकानों में लगी आग ,वाहन जलकर हुए खाक!
ऋषिकेश- बीती दैर रात ऋषिकेश -हरिद्वार मार्ग पर शार्ट सर्किट के कारण दो दुकानों में लगी आग के कारण चार वाहन जलकर राख हो गए।उधर खांड गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग के विस्तारीकरण के चल रहे निर्माण कार्य के दौरान डंपर के हाई टेंशन की लाइन की चपेट में आ जाने से वह भी जलकर राख हो गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक दैर रात करीब दो बजे ऋषिकेश हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर भरत मंदिर कंपलेक्स के सामने एक ट्रैक्टर व फोटो फ्रेमिंग की दुकान में आग लग गई। दोनों दुकानों मे लगी आग की चपेट में आकर राकेश ऑटोमोबाइल के बाहर एक कार बुलेरो डोजर सहित दो अन्य वाहन जोकि मरम्मत हेतु खड़े थे वह भी आग की चपैट में आ गये। सूचना मिलने पर दमकल विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया ।वहींं ऋषिकेश राष्ट्रीय राजमार्ग पर चल रहे,सडक विस्तारीकरण के काम में लगे एक कंपनी के डंपर के 11 केवी की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ जाने से डंपर जलकर राख हो गया । बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम का एक डंपर खांड गांव रेलवे फाटक के निकट प्लाट में रोड़ी भर रहा था। ड्राइवर ने वाहन को 11 केवी के लाइन के नीचे लगा दिया और वह अनलोडिंग के लिए जैक लगा कर बजरी की रोड़ी उतारने लगा। जैक लगने पर डंपर विद्युत लाइन से छू गया और वह धू धू कर जलने लगा ।सूचना पर पहुंचे, फायर कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया । गनीमत यह रही कि डंपर के आग की लपटों में आ जाने पर चालक राजेश कुमार डंपर से कूद गया ।जिससे वह घायल हो गया। उसे राजकीय चिकित्सालय में उपचार हेतु भर्ती कराया गया है।