‘आप ‘ के हुए नगर के प्रमुख समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी

‘आप ‘ के हुए नगर के प्रमुख समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी

पर्वतीय मूल के लोकप्रिय चेहरे को पार्टी में शामिल कराकर “आप” ने लगाया मास्टर स्ट्रोक

विरोध नही, विकास मेरा मकसद:- डॉ राजे सिंह नेगी

ऋषिकेश- आम आदमी पार्टी ने ऋषिकेश विधानसभा में मास्टर स्ट्रोक लगा दिया है। देवभूमि ऋषिकेश में पर्वतीय मूल का लोकप्रिय चेहरा माने जाने वाले समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ “आप “में शामिल हो गए।

अंतरराष्ट्रीय गढवाल महासभा के अध्यक्ष व विभिन्न संगठनों से जुड़े हुए प्रमुख समाजसेवी डॉ राजे सिंह नेगी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ बुधवार की पूर्वाहन में छिद्दरवाला स्थित एक होटल में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे संगमपुर दिल्ली विधायक व पार्टी के प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया की मौजूदगी में नेगी ने विधिवत रूप से पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।इस अवसर पर मौजूद उपस्थिति को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उनका जीवन समाज सेवा के लिए समर्पित रहा है। इसी सोच को लेकर उन्होंने राजनीति में कदम रखने का निर्णय लिया है। दिल्ली की केजरीवाल सरकार के शिक्षा एवं चिकित्सा के मॉडल को सामने रखकर ऋषिकेश विधानसभा की जनता को वह पार्टी की विचारधारा से जोड़ने का प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना के 20 वर्ष पूर्ण होने के बावजूद जन अपेक्षाओं पर देश के दोनों प्रमुख सियासी दल खरा नहीं उतर पाए हैं । उनका फोकस विरोध नहीं विकास की राजनीति पर केंद्रित रहेगा। गावँ एवं शहर की तमाम जन समस्याओं को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता होने के नाते मजबूती के साथ उठाकर वह उनके निराकरण का प्रयास करेंगे। इससे पूर्व प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने माल्यार्पण कर डॉ राजे सिंह नेगी व उनके समर्थकों का पार्टी में स्वागत और अभिनंदन किया।अपने संबोधन में दिल्ली विधायक व प्रदेश प्रभारी दिनेश मोहनिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी समूचे प्रदेश में कद्दावर ,ईमानदार और सशक्त चेहरों को पार्टी से जोड़ने का अभियान चला रही है ।ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में डॉ राजें सिंह नेगी एक नामचीन समाजसेवी हैं।उनकी समाज सेवा किसी से छिपी नहीं है।उनके पार्टी में शामिल होने से पार्टी को एक नई मजबूती और ऊर्जा मिली है जिसका लाभ आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी को मिलेगा।इस अवसर पर आप पार्टी के विधानसभा प्रभारी हरबिंदर त्यागी,कोर्डिनेटर दिनेश असवाल,पूर्व विधानसभा प्रभारी अमित विश्नोई, नवीन मोहन,गणेश बिजल्वाण, डॉ निकिता यादव,प्रिया बिष्ट,विक्रांत भारद्वाज,केशव पाटिल,नरेश वर्मा,मनमोहन नेगी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: