“धनतेरस “को लेकर तीर्थ नगरी का सर्राफा बाजार सजकर तैयार!

“धनतेरस “को लेकर तीर्थ नगरी का सर्राफा बाजार सजकर तैयार!
ऋषिकेश- अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में धनतेरस व दीपावली को लेकर सर्राफा बाजार सजकर ग्राहकों के स्वागत के लिए तैयार है। शहर में ज्वेलरी की दुकानों पर सोने चांदी के अलावा विभिन्न तरह के आकर्षक गिफ्ट आइटम सज गए हैं। चांदी के साथ सोने के लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां ग्राहकों को लुभा रही हैं। सर्राफा कारोबारियों को इस बार त्योहार से काफी उम्मीदें हैं, क्योंकि महामारी के कारण कारोबार प्रभावित हुआ था। बुधवार को शहर की अधिकांश ज्वेलरी की दुकानों पर चहल-पहल दिखी। झंडा चौक स्थित गढवाल ज्वैलर्स, मैन बाजार स्थित श्रीराम ज्वैलर्स, मुर्खजी बाजार स्थित पंवार ज्वैलर्स एवं दून तिराहे स्थित अलंकार ज्वैलर्स में कई लोग धनतेरस के दिन भीड़ से बचने के लिए प्री-बुकिंग कराने भी पहुंचे ।आभूषण के विक्रेताओं ने गिफ्ट देने के लिए पांच व दस ग्राम वजन के आकर्षक चांदी के सिक्के तैयार किए गए हैं। जिन पर लक्ष्मी और गणेश जी का चित्र अंकित है। इसी तरह 50 ग्राम से लेकर 250 ग्राम वजन तक की चांदी की लक्ष्मी-गणेश की मूर्तियां सर्राफा की दुकानों पर ग्राहकों के लिए उपलब्ध हैं। 15 से 50 ग्राम वजन के सोने से निर्मित महालक्ष्मी और गणेश की मूर्तियां ग्राहकों को लुभा रही हैं। कुबेर यंत्र एवं कुबेर की मूर्ति की मांग भी बनी हुई। गढवाल ज्वैलर्स के संचालक हितेंद्र पंवार ने बताया कि पिछले कुछ वर्षों की तुलना में ग्राहक इस बार हलके वजन का सामान मांग रहा है। उन्होंने बताया एक से दस ग्राम तक सोने के सिक्के, रिंग, कंगन, टाप्स, बाली के सैकड़ों नए डिजाइन मंगवाए गए हैं। ग्राहकों से अपील है कि सोने के सामान खरीदने से पहलेे हालमार्क जरूर देखें। मैन बाजार स्थित श्रीराम ज्वैलर्स के संचालक के केशव कुमार के अनुसार लोग सोने-चांदी की मूर्तियां नहीं खरीद पाते हैं। वे लक्ष्मी गणेश अंकित चांदी के सिक्के को पूजन में रख लेते हैं। चांदी के सिक्के बतौर गिफ्ट भी लोगों द्वारा लिए जाते हैं ।इसलिए दीपोत्सव से बहुत उम्मीद है।
अलंकार ज्वैलर्स के संचालक के सावन वर्मा के अनुसार पिछले साल की दीपावली की अपेक्षा इस साल की दीपावली आने तक सोने और चांदी के भाव में काफी उछाल आया है। पिछली साल चांदी का सिक्का प्रति 10 ग्राम वजन का 550 रुपये में मिल रहा था जो इस बार 750 रुपये का हो गया है। सोने और चांदी की बढ़ती महंगाई का असर सर्राफा कारोबार पर भी पड़ रहा है।