कोरोना से बचाव के लिए कोतवाली पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

कोरोना से बचाव के लिए कोतवाली पुलिस ने निकाली जागरूकता रैली

ऋषिकेश- कोविड-19 के खतरे को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने लोगों को बचाव के लिए नगर में जन जागरूकता रैली निकाली। इस दौरान लोगों को मास्क व शारीरिक दूरी का पालन करने के लिए प्रेरित किया गया।

मंगलवार को त्रिवेणी घाट से से शुरू हुई रैली का नेतृत्व कोतवाल रितेश शाह ने किया। इस मौके पर पुलिस कर्मी हाथों में कोविड से बचाव का संदेश देता बैनर लेकर चल रहे थे। हरिद्वार रोड़,तिलक रोड़,हीरालाल मार्ग,रेलवे रोड़ से होते हुए वापस त्रिवेणी घाट पहुंची। बाजार में लोगों से पुलिस कर्मियों ने दिवाली के मौके पर शारीरिक दूरी का पालन करने, मास्क लगाने की अपील की। उन्होंने कहा कि अभी कोरोना का खतरा टला नहीं है। कोविड के नियमों का पालन ही इसका बचाव है। लिहाजा हाथ को धोने के साथ ही सैनिटाइज भी करते रहे। सभी लोगों के सहयोग से ही कोरोना से बचा जा सकता है। कोतवाल शाह ने बताया कि इसमें हर किसी को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। इस समय लापरवाही मुसीबत साबित होगी।इससे पूर्व मंगलवार को रैली का शुभारंभ उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी,पुलिस अधीक्षक ग्रामीण प्रमेंद्र डोभाल ,पुलिस क्षेत्राधिकारी डी.सी ढोंडियाल, तहसीलदार अभिनव राय तथा कोतवाली प्रभारी रितेश शाह ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: