राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने दीपावली पर्व तक रुकवाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने दीपावली पर्व तक रुकवाया अतिक्रमण हटाओ अभियान
ऋषिकेश- राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि त्योहारों के दौरान किसी के भी रोजगार को उजड़ने नहीं दिया जाएगा। अतिक्रमण हटाओ अभियान की कार्रवाई दीपावली पर निपटने के बाद ही की जानी चाहिए। यह सख्त हिदायत गढ़वाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री सिंघल ने आज दोपहर रेलवे विभाग के अधिकारियों से दूरभाष पर की।
मंगलवार को सोमेश्वर नगर में रेलवे विभाग द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही शुरू होने पर स्थानीय निवासियों की सूचना पर राज्यमंत्री कृष्णकुमार सिंघल मौके पर पहुँचे। इस दौरान स्थानीय लोगो द्वारा राज्यमंत्री से दीपावली पर्व तक अतिक्रमण रोकने के लिये कहा गया, जिसपर राज्यमंत्री कृष्णकुमार सिंघल द्वारा रेलवे डी आर एम अजय सिंघल जी से दूरभाष से वार्ता की । राज्यमंत्री के फोन पर बात करने के बाद रेलवे के अधिकारियों ने भी अतिक्रमण को दीपावली तक रोकने की बात कही । दीपावली तक मिली मोहलत पर स्थानीय जनता ने राज्यमंत्री का आभार जताते हुए उन्हें आश्वासन दिया कि दीपावली पर्व के निपटने के बाद में स्वंय अतिक्रमण को हटा लेगें।मौके पर रेलवे के अधिकारी निशान शर्मा, वीरेंद्र भारद्वाज, शिव बिष्ट, भाजपा मंडल महामंत्री सुमित पंवार आदि मोजूद थे।