छात्र-छात्राओं का सुरक्षित भविष्य हमारी प्राथमिकता- डॉ.विजय धस्माना

छात्र-छात्राओं का सुरक्षित भविष्य हमारी प्राथमिकता- डॉ.विजय धस्माना
विद्यार्थियों का समय खराब न हो इसका भी ध्यान रखना होगा
सरकार से अनुमति मिलते ही एसआरएचयू में प्रैक्टिकल क्लास शुरू की जाएंगी
ऋषिकेश- स्वामी राम हिमालयन विश्वविद्यालय (एसआरएचयू) में कोरोना संकट काल में शैक्षणिक गतिविधियां सामान्य रुप से चल रही हैं। एकेडमिक कैलेंडर के तहत ही विश्वविद्यालय में अध्ययन व अध्यापन का कार्य संचालित किया जा रहा है।
एसआरएचयू के कुलपति डॉ.विजय धस्माना ने कहा कि कोरोना संकट के बीच हमें आगे बढ़ना होगा। दैनिक दिनचर्या के बीच हमें अपने आपको कोरोना संक्रमण से बचाना भी होगा। साथ ही विशेष ध्यान यह भी रखना होगा कि अगर हमें कोरोना संक्रमण हो जाता है तो यह संक्रमण दूसरे तक न फैलने दें।
एसआरएचयू की प्राथमिकता छात्र-छात्राओं का स्वास्थ्य है। लेकिन उसके साथ उनके सुरक्षित भविष्य का भी हमने ध्यान रखा है ताकि उनका समय खराब न हो। समय पर सुचारु रुप से उनकी कक्षाओं का संचालन हो। ताकि समय पर परीक्षा कराने का बाद परीक्षा परिणाम जारी किया जा सके।उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में संचालित पाठ्यक्रम को दो वर्गों में बांटा गया है। एक वो जिसमें प्रैक्टिकल नहीं है। ऐसे पाठ्यक्रमों की कक्षाएं ऑन लाइन मोड में चलती रहेंगी। दूसरा जिन पाठ्यक्रम में प्रैक्टिकल आवश्यक है उनमें थ्योरी क्लासेज ऑनलाइन मोड में चलती रहेंगी व सिर्फ प्रैक्टिकल क्लासेज के लिए छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय में आना होगा।उन्होंने जानकारी दी कि नर्सिंग व मेडिकल पाठ्यक्रम की थ्योरी की कक्षाएं भी अन्य पाठ्यक्रम की तरह ऑन लाइन कराई जा रही है। लेकिन, इसमें पढ़ाई भी का अधिकांश हिस्सा प्रैक्टिकल आधारित होता है। इसके लिए हमने दो ग्रुप बनाए हैं। एक ग्रुप में उन छात्र-छात्राओं को शामिल किया गया जो ऋषिकेश, हरिद्वार व देहरादून में रहते हैं। उन्हें विश्वविद्यालय की बसों से लाया जाएगा। दूसरे ग्रुप में वो छात्र छात्राएं जो हॉस्टल में रहेंगे। हॉस्टल में भी उनकी सुरक्षा व्यवस्था के इंतजाम किए गए हैं। प्रैक्टिकल कक्षाओं के लिए भी छोटे-छोटे ग्रुप बनाए गए हैं ताकि लैबोरेट्रीज सीमित संख्या में छात्र-छात्राएं आएं। जिससे सोशल डिस्टेंसिंग कायम रहे और संक्रमण फैलने के खतरे को कम किया जा सके। यही नहीं बसों, प्रयोगशालाओं व उपकरणों को समय-समय पर सैनेटाइज किया जाएगा। इस कोरोना काल में हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट सुचारु रुप से संचालित हो रहा है। किसी भी छात्र-छात्रा या कर्मचारी को कोरोना से संक्रमण से होता है तो हमारे डॉक्टरों की टीम 24 घंटे उनकी देखभाल के लिए तैनात है। उनको अस्पताल में तुरंत स्वास्थ्य लाभ दिया जाएगा।