फर्जी टूर ऑपरेटर के खिलाफ गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ने मोर्चा खोला

फर्जी टूर ऑपरेटर के खिलाफ गढ़वाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक एसोसिएशन ने मोर्चा खोला
ऋषिकेश- सवारियों की डग्गामारी को रोकने,फर्जी टूर आर्पेटर एवं ट्रेवल्स एजेंसियों को चिन्हित करने की मांग को लेकर गढवाल मंडल टैक्सी चालक एवं मालिक ऐसोसिएशन ने मोर्चा खोल दिया है। ऋषिकेश में प्राइवेट वाहनों द्वारा सभा वलियों के अवैध संचालन को लेकर भी एसोसिएशन ने आक्रामक रुख अपना लिया है।
सोमवार की दोपहर एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत के नेतृत्व में यूनियन से जुड़े तमाम सदस्यों ने आईएसबीटी परिषर से उप जिलाधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। उप जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन के दौरान उपस्थित प्रदर्शनकारियों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के अध्यक्ष विजयपाल सिंह रावत ने कहा कि विभागीय अधिकारियों की निष्क्रियता के चलते शहर में परिवहन व्यवसाय के ऊपर परिवहन माफिया का कब्जा होता जा रहा है ।इनके द्वारा शहर में कमीशन एजेंटों को फर्जी टूर एवं ट्रेवल्स मैं तैनात किया गया है। जिसके चलते शहर में अवैध टूर ऑपरेटर्स की संख्या में लगातार वृद्धि होती जा रही है । विजय पाल सिंह रावत ने कहा कि पूर्व में संपूर्ण लॉकडाउन के चलते वैसे ही टैक्सी वालों का कार्य ठप्प रहा है जिसके चलते उक्त व्यवसाय से किसी प्रकार गुजर-बसर करने वाले टैक्सी चालक के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है। उन्होंने प्रशासन को अविलंब सवारियों की डग्गामारी रोकने, प्राइवेट वाहनों का व्यवसायिक संचालन बंद करने एवं अवैध टूर ऑपरेटर पर प्रतिबंध लगाने की मांग करते हुए कहा कि यदि ऐसा न किया गया तो आगामी 24 नवंबर को सहायक संभागीय परिवहन कार्यालय पर तालाबंदी की जाएगी ।प्रदशर्न कारियों में सोहन सिंह रौतेला ,वीरेंद्र कुमार मिश्रा, अमर सिंह,छोटे लाल, शिव कुमार, राकेश बहुगुणा ,श्रवण कुमार ,गिरीश नेगी आदि शामिल थे।