अर्नब गोस्वामी के पक्ष में हिंदू जागरण मंच ने फूंका महाराष्ट्र सरकार का पुतला

अर्नब गोस्वामी के पक्ष में हिंदू जागरण मंच ने फूंका महाराष्ट्र सरकार का पुतला

ऋषिकेश- रिपब्लिक मीडिया नेटवर्क के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी से आक्रोशित हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जोरदार प्रदर्शन के बीच महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंका। कहा का यह कार्य निदनीय है। समाज का चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकारों पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सोमवार को अपने पूर्व घोषित कार्यक्रम अनुसार पुरानी चुंगी पर एकत्र हुए हिजाम कार्यकर्ताओं ने महाराष्ट्र के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान सांकेतिक जाम लगाकर महाराष्ट्र सरकार का पुतला फूंका गया। प्रदर्शनकारियों का नेतृत्व कर रहे हिंदू जागरण मंच के प्रदेश उपाध्यक्ष सतवीर तोमर ने
कहा कि जिस प्रकार महाराष्ट्र सरकार और उद्धव ठाकरे, राहुल गांधी और सोनिया गांधी के इशारे पर लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पत्रकारों के खिलाफ द्वेषवश फर्जी मुकदमे में लादकर प्रताड़ित किया जा रहा है। यह आपातकाल की याद दिला रहा है।मंच के कार्यकर्ता पत्रकारों के समर्थन में खड़े हैं। ऐसे अनैतिक कृत्य का पुरजोर विरोध किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों में जिला उपाध्यक्ष नीरज सेहरावत ,विवेक गोस्वामी, मनोज बिजलवान, मुकेश भटनागर ,आकाशदीप, शरद तोमर ,रूपेश गुप्ता ,रितिक गुप्ता, अशोक ,अतुल, धर्मपाल आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: