दीपावली पर्व को लेकर खिला रेडीमेड गारमेंट्स का व्यवसाय!

दीपावली पर्व को लेकर खिला रेडीमेड गारमेंट्स का व्यवसाय!
ऋषिकेश- देश के सबसे उल्लेखनीय पर्व दीपावली के लिए तीर्थ नगरी का बाजार सज कर तैयार है। बाजारों में खरीदारी का दौर शुरू हो चुका है। खास तौर पर रेडीमेड गारमेंट्स की दुकानों में लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं इनमें बच्चे, बुजुर्ग और महिलाएं सभी शामिल हैं।
सोमवार को रेडीमेड गारमेंट की दुकानों पर बच्चों के कपड़ों की खरीदारी खूब हुई। इसके अलावा महिलाओं के कपड़ों की भी बिक्री बढ़ गई है।
रेडीमेड गारमेंट के व्यवसाय से जुड़े हर्षित गुप्ता ने बताया कि कोरोना काल के चलते लंबे अर्से से छाई मंदी को दीपावली पर्व से काफी बूस्ट मिला है।उन्होंने बताया इस समय बंपर बिक्री हो रही है और कारोबार पटरी पर आ गया है।
दीपावली इसी सप्ताह है, इसलिए अब लोग कपड़े सिलवाने के झंझट में नहीं पड़ना चाहते। इसे देखते हुए रेडीमेड गारमेंट की दुकानों पर भीड़ बढ़ने लगी है। बच्चों के कपड़े तो लोग वैसे भी रेडीमेड लेना ही ज्यादा पसंद करते हैं। बात चाहे गली, मोहल्ले में मौजूद रेडीमेड गारमेंट की हो नामचीन रेडीमेड गारमेंट शोरूम की।हर जगह ग्राहकों की भीड़ से दुकानदार उत्साहित हैं। बच्चों के कपड़ों में सबसे ज्यादा मांग जींस और गर्म टी शर्ट की है। बच्चों को अभिभावक फुट शर्ट दिला रहे हैं वह भी गर्म। उनका सोचना है कि ठंड शुरू हो ही गई है, ऐसे में बाद में गर्म शर्ट लेने से अच्छा है कि उसे अभी ले लिया जाए। इन सबके बीच कह सकते हैं कि दीपावली पर्व व्यापारियों के लिए खुशियों की सौगात लेकर आ सकता है।