नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा से की शिष्टाचार भेंट

नवनिर्वाचित राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने केंद्रीय अध्यक्ष जेपी नडडा से की शिष्टाचार भेंट

देहरादून-नव निर्वाचित राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने दिल्ली मे विभिन्न समाजिक संस्थाओ द्वारा उनके सम्मान मे आयोजित सम्मान समारोह मे भाग लिया एवं उत्तराखंड व दिल्ली के गणमान्य व्यक्तियो से भेट कर विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा की।इस दौरान सभी ने उन्हें राज्य सभा सांसद बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी व भाजपा केंद्रीय नेतृत्व का इस हेतु आभार एवं अभिनन्दन किया।

इसके बाद राज्य सभा सांसद नरेश बंसल ने भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा से भेंट की व उनका आशीर्वाद लिया। बंसल ने केन्द्रीय नेतृत्व का कोटि कोटि धन्यवाद व आभार वयक्त किया की उन जैसे साधारण कार्यकर्ता पर पार्टी ने भरोसा जताया व राज्य सभा भेजा।

नरेश बंसल ने गंगाजलि व माला भेंट कर तथा शौल उड़ा कर राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा का आभार एवं अभिनन्दन किया। दोनो के बीच उत्तराखंड व देश से समबन्धित विभिन्न विषयों पर सकारात्मक चर्चा हुईं एवं माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा ने बंसल को मार्ग दर्शन दिया व हर संभव मदद का आश्वासन दिया । राज्य सभा सांसद बंसल ने केन्द्रीय नेतृत्व को विश्वास दिलाया कि वह नव दायित्व को समझते हुए उसे पूरी निष्ठा व इमानदारी से पार्टी व जनता हित में निभाएँगे व पहले की तरह केंद्रीय नेतृत्व की उम्मीद पर खरा उतरेगे। राष्ट्रीय अध्यक्ष से उत्तराखंड दिवस की पूर्व संध्या पर मिलते हुए बंसल ने उन्हे सपरिवार उत्तराखंड व विशेषकर विश्व प्रसिद्ध चार-धाम यात्रा पर आने का न्योता दिया, जिसे जे पी नडडा ने सहर्ष स्वीकार किया । बंसल ने उत्तराखंड हेतु केंद्र का अधिक से अधिक सपोर्ट माँगा व चल रही योजनाओं पर चर्चा की व उनके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार व केंद्रीय नेतृत्व का आभार प्रकट किया।केन्द्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा ने बंसल को नई पारी की शुरुआत हेतु शुभकामनाएं और बधाई दी। बंसल ने कहा कि साधारण कार्यकर्ता को ऐसा सम्मान केवल भाजपा मे ही संभव है और कही नही एवं उनहोंने सभी केन्द्रीय व प्रदेश नेतृत्व का धन्यवाद व आभार वयक्त किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: