स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत रोटरी क्लब ने आयोजित किया निशुल्क चिकित्सा कैम्प

स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतर्गत रोटरी क्लब ने आयोजित किया निशुल्क चिकित्सा कैम्प
ऋषिकेश- रोटरी क्लब ऋषिकेश द्वारा भारद्वाज हॉस्पिटल ऋषिकेश के साथ मिलकर एक निःःशुल्क चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया ।
रविवार को हरिद्वार रोड़ स्थित कैम्प में डॉ श्रीदेवी रायचूर भारद्वाज द्वारा त्वचा,बाल एवं नाखून रोगों के बारे में बहुत सी महत्वपूर्ण जानकारियां एवं सावधानियां बताई गई। क्लब के अध्यक्ष श्री नितिन गुप्ता एवं सचिव संजय अग्रवाल जानकारी देते हुए बताया आज कैंप में करीब 50 लोगों को परामर्श देकर निशुल्क दवाईयां वितरत की गई ।उन्होंने बताया अपने स्वास्थ्य कार्यक्रम अंतगर्त क्लब शीघ्र ही अन्य बीमारियों के निःशुल्क कैम्प का आयोजन भी करेगा।जोकि चरणबद्ध तरीके से लगातार आयोजित किए जायेंगे।इस मौक़े पर कार्यक्रम के प्रोजेक्ट चेयरमैन नवीन अग्रवाल ने बताया कि रोटरी क्लब हमेशा ग़रीब लोगों की सेवा के लिए सदैव तत्पर रहा है । इस दौरान दिनेश अग्रवाल , डॉक्टर आरके भारद्वाज ,नवनीत नागलिया, बलवंत सिंह,संजय अग्रवाल ,संजय बंसल, राजीव गर्ग ,राकेश अग्रवाल, आशीष गुप्ता ,सुधांशु डोभाल ,जितेंद्र बर्थवाल आदि उपस्थित रहे।