जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान से बद्रीशपुरम कॉलोनी कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट

जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान से बद्रीशपुरम कॉलोनी कल्याण समिति के प्रतिनिधिमंडल ने की शिष्टाचार भेंट
ऋषिकेश- बद्रीश पुरम कॉलोनी कल्याण समिति के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान से शिष्टाचार भेंट की ।इस दौरान उन्हें श्यामपुर के ए ब्लॉक विस्थापित क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया गया।
समिति के पदाधिकारियों ने रविवार को जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान से मुलाकात की इस दौरान उन्हें क्षेत्र के 200 परिवारों की समस्याओं के बारे में अवगत कराया गया ।तमाम समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनने के पश्चात जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वह क्षेत्र की तमाम समस्याओं के निस्तारण का पुरजोर प्रयास करेंगे। प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष रतन बिष्ट महा, सचिव सदानंद भट्ट ,जय नारायण देवराणी, दौलत राम उनियाल, बची राम सेमवाल ,पंकज गुसाईं,विनोद नेगी आदि प्रमुख रूप से शामिल थे।