महाविद्यालय की रेंजर्स की छात्रओं ने दिया स्वच्छ्ता संदेश

महाविद्यालय की रेंजर्स की छात्रओं ने दिया स्वच्छ्ता संदेश
ऋषिकेश-महाविद्यालय ऋषिकेश की स्काउट एंड गाइड की रेंजर्स छात्रओं ने हरीपुरकला स्थित सत्यमित्रानंद गिरी इंटर कालेज मे एक दिवसीय स्वछता शिविर में भाग लेकर स्वच्छता संदेश दिया।
इस अवसर पर पर्यवारण संरक्षण को लेकर विभिन्न विषय पर प्रदर्शनी , स्लोगन व मॉडल के माध्यम से भी स्वच्छ्ता बनाये रखने का व निरंतर हो रहे पर्यावरण के दुष्प्रभाव से बचने के विषय मे जागरुकता अभियान चलाया गया । पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत
महाविद्यालय की रेंजर्स की छात्राओं ने पर्यावरण के प्रत्येक पहलू को विस्तार से बताया । साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए अति महत्वपूर्ण बिंदुओं की जानकारी छात्र छात्रओं और क्षेत्रवासियो को दी। इस अवसर पर क्षेत्र के उपप्रधान मनोज शर्मा, वार्ड सदस्य विनायक गिरी, धर्मेन्द्र ग्वारी,शेखर बहुगुणा, राजेश भारद्वाज,बृजेश,स्कूल स्टाफ सहित महाविद्यालय रोवर प्रभारी डॉ सतेन्द्र कुमार, प्रियांशी राजपूत रेंजर्स लीडर, अंकिता, पूजा, निकिता, साक्षी, रवीना, शीतल , सानिया, विनीता, प्रियंका , समीक्षा आदि छात्राएं मौजूद थी ।