गुलाबी ठंड के बीच गंगा तट पर चला स्वच्छता अभियान

गुलाबी ठंड के बीच गंगा तट पर चला स्वच्छता अभियान
ऋषिकेश-स्पर्श गंगा अभियान के तहत स्वयंसेवियों ने गंगा तटों पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। तीर्थ नगरी में गुलाबी ठंड की शुरुआत हो चुकी है ।लेकिन इसके बावजूद स्पर्श गंगा अभियान से जुड़े युवाओं के जोश में किसी तरह की कोई कमी देखने को नहीं मिली है। उनका सप्ताहिक स्वच्छता अभियान लगातार जारी है। गंगा तट पर सर्द हवाओं के बीच आज भी टीम से जुड़े सदस्यों ने करीब 2 घंटे तक जमकर स्वच्छता अभियान चलाया।
मौके पर स्वयंसेवियों ने श्रद्वालुओं और स्थानीय लोगों से गंगा किनारे किसी भी प्रकार की गंदगी न फेंकने की अपील की।
रविवार को स्पर्श गंगा अभियान के तहत स्वयंसेवियों ने गंगा तटों पर स्वच्छता अभियान चलाया। अभियान के दौरान संयोजक जाँनी लाम्बा ने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाए रखना प्रत्येक मनुष्य का कर्तव्य है। इसकी स्वच्छता के लिए केंद्र व राज्य सरकारें विभिन्न प्रकार की योजनाएं चला रही हैं। लेकिन गंगा स्वच्छता के लिए आम लोगों की जागरूकता जरूरी है। लोगों को गंगा के महत्व को समझना चाहिए। तभी गंगा की निर्मलता और स्वच्छता बनी रह सकती है। स्वच्छता अभियान चलाने वालों में शिवानी बिष्ट, प्रिंस गुप्ता ,सूरज , सोनाली ,श्रुति बिष्ट, पूनम बिंजोला, कपिल अरोड़ा ,अंकिता ,श्वेता ,सीमा, पूजा राजभर, मानसी ,शिल्पा ,ज्योति, सिमरन आदि शामिल रहे।