राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने बच्चों संग मनाया अपना जन्म दिवस, उनके जन्मदिवस पर कार्यक्रमों की धूम के बीच समर्थकों में दिखा जबरदस्त उत्साह

राज्य मंत्री भगतराम कोठारी ने बच्चों संग मनाया अपना जन्म दिवस, उनके जन्मदिवस पर कार्यक्रमों की धूम के बीच समर्थकों में दिखा जबरदस्त उत्साह
ऋषिकेश- घर से मस्जिद है बहुत दूर चलो यूं कर लें किसी रोते हुए बच्चे को हंसाया जाए। कुछ इसी पंक्ति को चरितार्थ करते हुए भाजपा के लोकप्रिय नेता व राज्यमंत्री भगतराम कोठारी आज अपने जन्म दिवस के अवसर पर इंदिरा नगर क्षेत्र में चल रहे कराटे के कैंप में पहुंचे जहां उन्होंने सैकड़ों बच्चों की मौजूदगी में केक काटकर अपनी खुशियां उनके साथ सांझा की। राज्य मंत्री को अपने बीच जन्मदिन दिवस मनाता देख बच्चों के चेहरे भी खिल उठे।
उत्तराखंड सरकार में गन्ना एवं चीनी विकास उधोग बोर्ड के अध्यक्ष (राज्यमंत्री) भगतराम कोठारी का जन्म दिवस रविवार को उनके समर्थकों ने बेहद धूमधाम के साथ मनाया। इस अवसर पर समूचे विधानसभा क्षेत्र में अनेकों कार्यक्रमों के बीच राज्यमंत्री कोठारी के दीर्घायु की मनोकामना की गई।
अपने जन्म दिवस के मौके पर प्रदेश की खुशहाली के लिए गंगा तट पर राज्यमंत्री कोठारी ने हवन यज्ञ आयोजित कराया जहां वह परिवार सहित वह शामिल हुए। इससे पूर्व अपने जन्म दिवस की शुरुआत रविवार की सुबह राज्यमंत्री कोठारी ने बच्चों के साथ समय बिताकर की। वह नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वावधान में इंदिरा नगर क्षेत्र में चल रहे कराटे शिविर में पहुंचे जहां उन्होंने बच्चों के साथ केक काटकर अपने जन्म दिवस सेलीब्रेट किया। इस अवसर पर एकेडमी की संयोजिका शिवानी गुप्ता ने राज्यमंत्री को पुष्प भेंट कर उन्हें जन्म दिवस की बधाई दी।
इस अवसर पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत ,ज्योति सजवाण, लक्ष्मी सजवाण, , सरोजनी थपलियाल,सरदार हरि चरण सिंह,नरेंद्र खुराना आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।