आसमान में उड़ने के लिए पंखों की नहीं हौसलों की जरूरत -कृष्ण कुमार सिंघल

आसमान में उड़ने के लिए पंखों की नहीं हौसलों की जरूरत -कृष्ण कुमार सिंघल
ऋषिकेश- राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि बुलंद हौसले हो तो आकाश में उड़ने के लिए पंखों की जरुरत नहीं, अपने इरादों की चट्टान बनाने वाले अक्सर मंजिल पर पहुंच जाते हैं। उक्त विचार राज्य मंत्री सिंघल ने शनिवार को इंदिरा नगर क्षेत्र में नेशनल मार्शल आर्ट एकेडमी के तत्वावधान में चल रहे दस दिवसीय कराटे प्रशिक्षण शिविर के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए व्यक्ति किए। इस मौके पर तमाम प्रशिक्षुओं ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच मुख्य अतिथि का स्वागत और अभिनंदन किया। एकेडमी की संचालिका शिवानी गुप्ता की ओर से बच्चों को प्रोत्साहित करने पहुंचे राज्यमंत्री का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत और अभिनंदन किया गया।
इस अवसर पर जीएमवीएन के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल ने कहा कि शैक्षणिक काल में खेलकूद में प्रतिभाग करना बेहद आवश्यक है। खास तौर पर साहसिक खेलों में प्रतिभाग करने से बच्चों के आत्मविश्वास में चहुंमुखी वृद्धि होती है जोकि कठिन समय में उनके लिए मददगार भी साबित होती है। उन्होंने नियमित रूप से शहर के विभिन्न क्षेत्रों में चरणबद्ध तरीके से आयोजित किए जा रहे कैंप के लिए मुख्य प्रशिक्षक व एकेडमी की संचालिका शिवानी गुप्ता को साधुवाद भी दिया।
इस अवसर पर श्री भरत मंदिर इंटर कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डीबीपीएस रावत ,ज्योति सजवाण, लक्ष्मी सजवाण, सरोजनी थपलियाल, सुधा असवाल, संगीता, कुसुम अग्रवाल, रेखा चौबे, रोशनी देवी, सीमा रानी, राधेश्याम पटवा, भूपेंद्र शर्मा, प्रदीप राणा मौजूद रहे ।