दिउली में व्यापार मंडल की कार्यकारिणी गठित

दिउली में व्यापार मंडल की कार्यकारिणी गठित
ऋषिकेश- ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्र के व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए भी प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल संघर्ष करेगा ।उनके हक हकूक की लड़ाई को अंजाम तक पहुंचाने का व्यापार मंडल द्वारा आश्वासन दिया गया है।
प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के जनसंपर्क कार्यक्रम के तहत जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार जैन नीलकंठ क्षेत्र के दिउली गांव पहुंचे जहां उनके द्वारा व्यापारियों की समस्याओं को सुना गया।इस दौरान उन्होंने चुनावी प्रक्रिया को सम्पन्न कराया जिससे आम सहमति से उपेंद्र पयाल अध्यक्ष, हरदीप सिंह कैनतुरा महामंत्री एवं बीडीसी मेंबर ध्यान पाल बिष्ट को उपाध्यक्ष चुने गये।
बैठक की जानकारी देते हुए जिला उपाध्यक्ष रवि कुमार जैन ने बताया कि जिला अध्यक्ष नरेश अग्रवाल की संस्तुति पर व्यापारियों की बैठक ली गई एवं व्यापार मंडल की स्थानीय इकाई का गठन किया। उन्होंने उम्मीद जताई कि नवनियुक्त पदाधिकारी प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की व्यापार हित में सभी शर्तों का पालन करेंगे एवं व्यापारी एकता को मजबूती प्रदान करेंगे।बैठक में जिला पंचायत सदस्य कांति कपरूवान , संजय रावत ,प्रीतम पाल, अनिल अस्वाल आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।