राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल के जन्मदिन पर उनके बालसखा सीएम ने दी बधाई, बोले हैप्पी बर्थडे टू यू

राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल के जन्मदिन पर उनके बालसखा सीएम ने दी बधाई, बोले हैप्पी बर्थडे टू यू

ऋषिकेश-गढवाल मंडल विकास निगम के उपाध्यक्ष राज्य मंत्री कृष्ण कुमार सिंघल का जन्मदिन उनके तमाम सर्मथकों ने बेहद उत्साह पूर्वक मनाया।इस मौके पर उनके बाल सखा उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने भी उन्हें जन्मदिन की बधाई दी।


उत्तराखंड सरकार में दायित्वधारी सिंघल ने शुक्रवार को कोरोनाकाल के बीच सादगीपूर्ण तरीके से अपना जन्मदिन मनाकर लोगों को एक दूसरे की मदद करने का संदेश दिया।जीएमवीएन के अपने कैम्प कार्यालय में सर्मथकों की मोजूदगी में उन्होंने केक काटा। अपनी मां का आशीर्वाद लेकर राज्यमंत्री सिंघल ने गरीब परिवारों को खाद्य सामग्री वितरित की।इन सबके अलावा वृद्घाश्रम में भी गरीबों को फल व अन्य सामानों का वितरण किया गया। समर्थकों ने विशेष गंगा आरती के अलावा विधान सभा क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर मंदिरों में पूजा कर उनकी लंबी उम्र की भी कामना की। पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लेकर उन्होंने स्मृति वन में पौधे भी रोपें। अपने जन्मदिन के अवसर पर राज्य मंत्री सिंघल ने कहा हमें इस वैश्विक बीमारी कोरोना से मिलकर निपटना है। ऐसे में उत्सव तो ज्यादा नहीं मना सकते लेकिन समर्थकों व लोगों के प्यार के चलते उन्होंने सादगी पूर्ण तरीके से अपना जन्मदिन मनाया और इसे सार्थक करते हुए गरीबों की मदद भी की।इन सबके बीच सोशल मीडिया में भी उनके सर्मथकों के बीच उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए सुबह से ही होड़ मची रही।उनके सर्मथकों ने सोशल मीडिया में अलग-अलग पोस्ट व अन्य माध्यम से बधाई देकर अपनी भावनाएं साझा की।उनको बधाई देने वालो में राज्यमंत्री भगतराम कोठारी, वन रेंजर रावत , पूर्व मंडल अध्यक्ष चेतन शर्मा , प्रदीप धस्माना, पार्षद विजेन्द्र मोगा, पार्षद वीरेंद्र रमोला, रविंद्र राणा , रवि शर्मा रविंद्र , मनीष अग्रवाल, सुरेंद्र सिंह नेगी ,विनोद भट्ट, विवेक गोस्वामी ,विनोद जुगलान, मनजीत राठौड़, सतपाल सैनी, अमन कुकरेती, नितिन शर्मा, जिला पंचायत सदस्य संजीव चौहान, किशन नेगी आदि प्रमुख रूप से शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: