गंगा स्वच्छता के संकल्प के साथ दो दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम सम्पन्न

गंगा स्वच्छता के संकल्प के साथ दो दिवसीय स्वच्छता कार्यक्रम सम्पन्न
ऋषिकेश- नमामि गंगे एवं स्वच्छ भारत मिशन एवं गंगा सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति मुनी की रेती के संयुक्त तत्वावधान में आस्था पथ जानकी सेतू से ओमकारानंद घाट की आस-पास की जगहों तक दो दिवसीय विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें लगभग 3 टन कूड़ा एकत्रित कर निस्तारण हेतु भेजा गया तथा साथ ही अस्थापथ व स्नानघाट पर जन जागरूकता कार्यक्रम भी चलाया गया।इस दौरान लोगों को स्वच्छता बनाए रखने व घाट को स्वच्छ रखने के संबंध में जानकारी दी गई ।
गंगा सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के संरक्षक चंद्र पोखरियाल ने बताया कि जहां आज पूरा भारत स्वच्छता अभियान पर जोर दे रहा है वही हम लोगों का भी कर्तव्य बनता है कि हम अपने घर में घर के आसपास हो रही गंदगी को भी हम स्वयं साफ रखें ।अपने-अपने क्षेत्रों में जनप्रतिनिधियों के द्वारा मिलकर स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें और मां गंगा की अविरल धारा को निरंतर स्वच्छ और निर्मल रखने के लिए संकल्प के साथ गंगा की स्वच्छता का विशेष ध्यान रखें ।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद मुनी की रेती के अध्यक्ष रोशन रतूड़ी एवं अधिशासी अधिकारी बद्रीश प्रसाद भट्ट ने कहा कि नगर पालिका परिषद स्वच्छ भारत मिशन नमामि गंगे एवं गंगा सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के संयुक्त तत्वाधान में स्वच्छता कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अपने क्षेत्र को स्वच्छ और साफ रखना एवं मां गंगा की अविरल धारा को निरंतर स्वच्छ और निर्मल रखने के मुख्य उद्देश्य से जन जागरण अभियान चलाया गया जिसमें क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं आसपास के रहने वाले व्यक्तियों को भी जोड़ कर उन्हें जागरूक किया गया।उन्होंने विश्वास जताया कि युवाओं के द्वारा इस अभियान को और आगे बढ़ाया जायेगा जिससे सभी की भागीदारी इस अभियान में मील का पत्थर साबित होगी ।गंगा सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति केसमिति के संरक्षक चंद्रवीर पोखरियाल, गंगा सेवा एवं पर्यावरण सुरक्षा समिति के अध्यक्ष दिनेश डबराल ,महामंत्री पंडित रवि शास्त्री, सभासद सुभाष चौहान , हरि स्वरूप उनियाल, वीरेंद्र सिंह चौहान, रोहित गोदियाल ,राजू थलवाल,रोहित, कौशल चौहान,अर्चित पांडे, सफाई निरीक्षक भूपेंद्र पंवार,दीपक कुमार , दिनकर,प्रमोद,जतिन ,ललित पवार, मदन नौटियाल, अशोक क्रेजी, एवम पालिका के सफाई नायक एवम कार्मिक मौजूद रहे।