खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

खो-खो प्रतियोगिता का शुभारंभ, खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम

ऋषिकेश- श्री भरत मन्दिर इण्टर कॉलेज में ऋषिकेश खो खो एकेडमी की ओर से दो दिवसीय ओपन खो खो प्रतियोगिता का आयोजन का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने रिबन काटकर किया।

शुभारम्भ के अवसर पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेन्द्र रमोला ने कहा कि मोबाइल युग के बीच कोरोना संक्रमण काल ने युवाओं को खेल मैदान से दूर करने का काम किया है। प्रदेश में मजबूत खेल नीति न होने की वजह से भी युवाओं में खेलों के प्रति रूचि कम हुई है जो कि बेहद चिंताजनक है। उन्होंने प्रतियोगिता आयोजकों को खो-खो प्रतियोगिता के आयोजन के लिए साधुवाद देते हुए कहा कि इससे निश्चित ही युवाओं में दमखम वाले खेलों के प्रति एक बार फिर से नए उत्साह का संचार होगा। प्रतियोगिता के प्रथम दिन विभिन्न रोमांचक मैच खेले गए जिनमें खिलाड़ियों ने अपना दमखम दिखाया।
आयोजक नागेश राजपूत ने कहा कि खेल बहुत से हैं परन्तु खो खो एक ऐसा खेल है जिसमें कम संसाधनों में इसका आयोजन हो सकता है । इसमें शारीरिक जोश के साथ दिमाग़ी होश की भी आवश्यकता होती है । कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि पार्षद देवेन्द्र प्रजापति, श्री भरत मन्दिर स्कूल के प्रधानाचार्य गोविन्द सिंह रावत,देवेश्वर प्रसाद रतूड़ी,नीरजा गोयल,रवि गुप्ता, टेग सिंह राणा,रवि गुप्ता,सन्नी प्रजापति,जितेन्द्र बिष्ट, रंजन अंथवाल,प्रमोद भट्ट,विकास शाही , निपुण गोयल,सागर राय आदि मौजूद थे।कार्यक्रम का संचालन सुनील दत्त थपलियाल ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: