करवाचौथ पर्व पर विधानसभा अध्यक्ष ने महिलाओं को बांटी राशन किट

करवाचौथ पर्व पर विधानसभा अध्यक्ष ने महिलाओं को बांटी राशन किट
ऋषिकेश -बैराज स्थित कैंप कार्यालय ऋषिकेश में आज करवा चौथ पर्व के अवसर पर उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष श्री प्रेमचंद अग्रवाल ने 51 ज़रूरतमंद महिलाओं को राशन किट वितरित की।
इस अवसर विधानसभा अध्यक्ष ने अपने जीवनसाथी की लम्बी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत धारण कर समर्पण की मिसाल स्थापित करने वाली नारीशक्ति को इस पावन व्रत की हार्दिक शुभकामनाएँ दी। अग्रवाल ने असीम स्नेह और अखंड सौभाग्य के पावन पर्व पर सभी महिलाओं को बधाई देते हुए भगवान से उनकी मनोकामनाएं पूरा करते हुए सुख-समृद्धि प्रदान करने की कामना की है।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए सभी से त्योहारों के मौसम में विशेष ख्याल रखने एवं संक्रमण से बचने के लिए दिए गए निर्देशों का पालन करने का भी आह्वान किया।
इस अवसर पर नगर निगम पार्षद रीना शर्मा, गुमानीवाला के प्रधान राजेश व्यास, समाजसेवी मानवेन्द्र कण्डारी, लव कोहली, नन्द किशोर जाटव, मूंगा देवी, सांवली देवी मौजूद थे।