भाजपा के दो दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ

भाजपा के दो दिवसीय शिविर का हुआ शुभारंभ
ऋषिकेश-भाजपा के दो दिवसीय मंडल स्तरीय प्रशिक्षण में वक्ताओंं ने मंडल स्तर पर कार्यपद्धति एवं संगठन संरचना में भूमिका पर सुझाव दिए।
मंगलवार को देहरादून रोड़ स्थित एक वेडिंग प्वाइंट में पं. उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर शिविर का शुभारंभ किया गया ।इस अवसर पर मुख्य वक्ता के रूप में शिरकत करते हुए भाजपा के प्रदेश संगठन महामंत्री अजय कुमार ने कहा कि भाजपा, कार्यकर्ता व देश की एक ही विचारधारा है। उनने केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियों को भी कार्यकर्त्ताओं के सम्मुख रखा। भाजपा के जिला मंत्री अरुण ने प्रशिक्षण शिविर के उद्देश्य पर विस्तृृत प्रकाश डाला। शिविर के उद्घाटन अवसर पर नगर निगम महापौर अनिता ममगाई ,मंडल अध्यक्ष दिनेश सती,महामंत्री हिमांशु संगतानी,राकेश अग्रवाल, सुमित पवार जयंत किशोर शर्मा, भूपेंद्र राणा, दिनेश सकलानी, संजय शास्त्री ,सरोज डिमरी, गंभीर मेवाड़, इन्द्र कुमार गोदवनी, संजय व्यास, कविता शाह, कमलेश जैन ,प्रदीप कोहली, ज्योति पासवान आदि उपस्थित थे।