तीर्थ नगरी में” करवाचौथ “पर्व को लेकर महिलाओं ने जमकर की “शॉपिंग”

तीर्थ नगरी में” करवाचौथ “पर्व को लेकर महिलाओं ने जमकर की “शॉपिंग”
ऋषिकेश-सुहाग की सलामती का संकल्प लेकर करवाचौथ का व्रत मनाने के लिए देवभूमि ऋषिकेश पूरी तरह तैयार हो गई हैं। करवाचौथ की पूर्व संध्या पर मंगलवार को शहर के बाजार ग्राहकों से गुलजार रहे। इस दौरान मंदी की मार से मुरझाए दुकानदार भी महाभीड़ से खिलखिलाते नजर आए। हार-श्रृंगार, मिठाईयां, करवे, कपड़ों और ब्यूटी पार्लर में दिन भर उमड़े सैलाब ने त्योहारी सीजन के माहौल में चार चांद लगा दिए।घाट बाजार में मेहंदी लगवाने के लिए घंटों इतंजार महिलाओं को करना पड़ा। वहीं इस खास पर्व के लिए सजी तमाम दुकानों में खरीददारी के लिए मारीमारी का माहौल रहा।हर सुहागन स्त्री, पति के लिए करवा चौथ का व्रत रखती है। वह इस दिन पत्नी न केवल पति की लंबी आयु की प्रार्थना करती है बल्कि सात जन्मों तक पति का साथ पाने की कामना भी करती है।इस पर्व की महत्ता का ही असर है कि
तीर्थ नगरी के बाजार करवा चौथ की पूर्व संध्या पर गुलजार रहे। बाजार में हर तरफ भीड़ इस त्योहार की तैयारियों की तस्वीर खुद ही बयां कर रही थी। महिलाओं ने चूड़ी, बिंदी, बिछुए और मंगलसूत्र जैसी सुहाग की निशानियों की खरीदारी की और मेंहदी लगवाई।नवविवाहिताओं में करवा चौथ व्रत को लेकर विशेष उत्साह नजर आया।