अतिक्रमण अभियान में एन एच का मनमाना रवैय्या व्यापार मंडल नही करेगा बर्दाश्त-ललित मोहन मिश्रा

अतिक्रमण अभियान में एन एच का मनमाना रवैय्या व्यापार मंडल नही करेगा बर्दाश्त-ललित मोहन मिश्रा
ऋषिकेश- शहर के व्यापारियों की एकजुटता रंग लायी है। उप जिलाधिकारी ने दीपावली पर्व तक एन अधिकारियों द्वारा किसी भी तरह चिन्हीकरण की कार्यवाही पर रोक लगा दी है ।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्रा ने बताया कि दूरभाष पर उपजिलाधिकारी आईएएस वरुण चौधरी से हुई वार्ता के बाद उन्होंने आश्वासन दिया है कि दीपावली तक राष्ट्रीय राजमार्ग 58 के हरिद्वार मार्ग पर एन एच अधिकारी चिन्हीकरण की कारवाई नही करेंगे। अभियान से पूर्व एनएच अधिकारियों के साथ व्यापारियों की बैठक आहूत की जाएगी जिसमें मानक तय होने के बाद ही कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाएगी। गौरतलब है कि सोमवार की दोपहर शहर के तमाम व्यापारियों ने हरिद्वार रोड पर चिन्हीकरण के लिए पहुंचे एनएच अधिकारियों का घेराव कर उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी की थी। व्यापारियों के आक्रामक होते रुख को भाप एनएच अधिकारी पुलिस बल सहित मौके से लौटने को विवश हो गए थे।उधर मंगलवार की सुबह नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के महामंत्री ललित मोहन मिश्रा ने उपजिलाधिकारी से वार्ता कर उन्हें एन एच अधिकारियों द्वारा बिना किसी नक्शे के हरिद्वार रोड़ पर घाट चौराहे से चन्द्रभागा पुल तक चिन्हीकरण कराये जाने की जानकारी दी। व्यापारी नेता मिश्रा ने उप जिलाधिकारी को बताया कि एन एच अधिकारियों के मनमाने रवैये की व्यापार मंडल पुरजोर निंदा करता है और जरूरत पड़ी तो किसी भी तरह के आंदोलन से पीछे नहीं हटेगा।