पुरानी सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं ने प्रशासन के आदेशों को दिखाया ठेंगा, जीवनी माई मार्ग एसोसिएशन ने किया विरोध

पुरानी सब्जी मंडी में सब्जी विक्रेताओं ने प्रशासन के आदेशों को दिखाया ठेंगा, जीवनी माई मार्ग एसोसिएशन ने किया विरोध
ऋषिकेश- प्रशासन के आदेशों को ठेंगा दिखाते हुए आज एक बार फिर से सब्जी विक्रेताओं ने जीवनी माई मार्ग पर अपने ठियों पर सब्जी की ठेलियां सजा दी हैं। मामले से गुस्साए पार्षद प्रदीप कोहली एवं जीवनी माई एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश वर्मा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उप जिलाधिकारी वरुण चौधरी नगर आयुक्त नरेंद्र सिंह क्वीरियाल सहित महापौर अनिता ममगाई के कार्यालय में जाकर उनसे मिला और ज्ञापन सौंपकर उन्हें इस संदर्भ में जानकारी दी।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करें पार्षद प्रदीप कोहली ने महापौर को बताया कि प्रशासन की ओर से जीवनी माई स्थित पुरानी सब्जी मंडी पर कोरोना खतरे को देखते हुए सिर्फ पक्की दुकान वालों को सब्जी बेचने के आदेश दिए गए हैं। लेकिन उन तमाम आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए सब्जी विक्रेताओं ने आज एक बार अपने ठियों पर सब्जी बेचनी शुरू कर दी है।जिसकी वजह से संक्रमण का खतरा पुरानी सब्जी मंडी पर मंडराने लगा है। इस संदर्भ में शीघ्र कार्रवाई ना होने की सूरत में आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है। ज्ञापन देने वालों में अनिल अग्रवाल सोहन अग्रवाल अशोक अवस्थी कांता प्रसाद भट्ट आदि शामिल थे।